महानगर व्यापार मंडल की खड़खड़ेश्चर इकाई का चुनाव हुआ सम्पन्न

जनहित , व्यापरिहित में कार्य करना ही महानगर व्यापार मंडल का लक्ष्य :सुनील सेठी 


हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल की इकाई खड़खडेश्वर व्यापार मंडल का चुनाव सर्वसहमति से सम्पन्न हुआ भगवान भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मपाल प्रजापति ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी  के संचालन में खड़खडेश्वर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सुखीजा , महामंत्री दीपक मेहता, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह को माला पहनाकर व्यापारी हितों एवं जनहितों में हमेशा सहयोग करने की शपथ दिलवाई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि महानगर व्यापार मण्डल हमेशा व्यापारी एकता को बनाने के लिए संघर्षरत है ओर उन नोजवान नए व्यापारियों को आगे लाने को प्रयासरत है जो जनहित व्यापरिहित में संघर्ष करें। हमारा लक्ष्य हरिद्वार की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना है चाहे व्यापारी की समस्या हो या आम नागरिक की उसके लिए महानगर व्यापार मंडल हमेशा संघर्ष करता आया जो आगे भी जारी रहेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सरंक्षक ओमकार नाथ शर्मा , अनुज सिंघल ,भूदेव शर्मा ने उपस्थित होकर शुभकामनाये दी और महानगर व्यापार मंडल को बिना किसी राजनीतिकरण जनहित में हमेशा संघर्ष करते रहने को लेकर बधाई देते हुए जनहित व्यापरिहित में हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया। कार्यकर्म में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल के व्यापारी विनोद गिरी,भूदेव शर्मा, ओमकार नाथ , रविन्द्र चौहान, कुलदीप सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश शर्मा,विशाल मलिक, राजू सेठी, हन्नी सिंह, सुभाष अदलखा,गगन कालरा,निशा मल्होत्रा, सुरेश सैनी,शिपी भसीन, हार्दिक कुमार,अरुण शर्मा,रविन्द्र चौहान,अजय वाधवा, राजेश शर्मा, रवि कुमार, पारस कुमार, मनीष धीमान, रविन्द्र नेगी, सोनू सुखीजा, मोहित कुमार,रिंकू कश्यप, राजू कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे