अस्पताल को लेकर कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

कांग्रेसियों ने फूंका स्थानीय विधायक का पुतला


 


हरिद्वार। भीमगोडा चौक पर स्थानीय पार्षद कैलाश भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता व कांग्रेसियों ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण हेतु शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृति न मिलने उत्तरी हरिद्वार की जनता के साथ धोखा करने पर विधायक मदनकौशिक एवं भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कैलाश भट्ट व मेयर प्रतिनिधि बलराम गिरि कड़क ने कहा कि स्थानीय विधायक ने पिछले 17 वर्षों में उत्तरी हरिद्वार की जनता का वोट के बदले दोहन किया है न की क्षेत्र का विकास । पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता अस्पताल की मांग को लेकर प्रयासरत है लेकिन उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक मदन कौशिक केवल जनता को आश्वासन देकर छलने का काम कर रहे हैं जो अब नहीं चलने वाला है।उत्तरी हरिद्वार की जनता का ख्याल सिर्फ चुनाव में आता है उत्तरी हरिद्वार की जनता को स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न देना यह दर्शाता है । कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि उचित समय पर इलाज ना मिलने के कारण कई क्षेत्रवासी अपनी जान गवां चुके हैं उत्तरी हरिद्वार के वासियों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है परंतु जिम्मेदार प्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे। ब्लॉक महासचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में मेलो पर भीड़ होने के कारण लोग घरों से बहार नही निकल पाते है और भीड़ इतनी रहती है कि समय पर लोगों को इलाज नहीं मिल पाता है । कांग्रेस नेता आकाश भाटी व मेयर प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की अपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय रहते अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया तो स्थानीय विधायक को चुनाव के समय उत्तरी हरिद्वार के लोगों का विरोध भारी पड़ेगा। शिवम गिरी करण राणा खुशीराम रतूड़ी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के साथ बार-बार धोखा किया जा रहा है:।इस अवसर पर भट्ट मोहित गिरी अकाश गिरी मधुकान्त गिरी ऋषभ गिरी हरिमोहन वर्मा राहुल पाठक राजा शर्मा, गार्गी शर्मा शत्रुघ्न गिरी नीलम शर्मा राजेंद्र बालम मोनू वर्मा श्याम भट् रजत कंडवाल आदि।