अवैध बूचड़खाने के संबंध में एसएसपी ने लिया बढ़ा एक्शन

एसएसपी ने किया थाना अध्यक्ष सहित 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित


मुरादाबाद। एसएसपी मुरादाबाद ने अवैध बूचड़खाने के चलाने  के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कल सहित के थानाध्यक्ष सहित 15 सिपाहियों को निलंबित कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।एसएसपी मुरादाबाद का सख़्त एक्शन के चलते 1-थानाध्यक्ष गलशहीद दिनेश कुमार शर्मा,2-उ0नि0 सुनील कुमार 3-उ0नि0 प्रमोद कुमार शर्मा4-उ0नि0 सोनू कुमार 5-उ0नि0 अजीत कुमार 6-मुख्य आरक्षी 44 विकास कुमार यादव 7-आरक्षी नौशाद खाॅन 8-आरक्षी मो0 अनवर 9-आरक्षी कपिल कुमार 10-आरक्षी सोमपाल 11-आरक्षी मनीत प्रताप 12-आरक्षी अंकित चौहान 13-आरक्षी चालक सचिन कुमार 14-आरक्षी दुष्यन्त सिंह को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित,15 - आरक्षी 196 सत्यवीर सिंह पूर्व तैनाती थाना गलशहीद (वर्तमान तैनाती जनपद सम्भल) एसएसपी ने सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए है। बताते चलें कि पिछले 20 दिनों से अवैध तरीके से बूचड़खाने को चलवा ने की जांच की कार्यवाही चल रही थी जिसमें एसएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना गल शहीद को सबक सिखाया है तो वहीं अन्य थानों को सच्चाई का पाठ पढ़ाया है।


  
बििि