बड़े व्यापारी नेता पर मेला अधिकारी की कार्यवाही होते ही तिल मिलाए बटरिंग व्यापारी नेता

बड़े व्यापारी नेता पर मेला अधिकारी की कार्यवाही होते ही तिल मिलाए बटरिंग व्यापारी नेता 


कुंभ मेला अधिकारी ने दिखाया बड़े व्यापारी नेताओं को 
आईना
हरिद्वार।कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेले को क्लीन कुम्भ ग्रीन कुम्भ बनाने की योजना को आज सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र से शुभ मोहरत कर दी है।सूत्रों के अनुसार मेलाधिकारी दीपक रावत ने व्यापारियों के भीष्मपितामह की दुकान पर प्रतिबन्धित केनी बेचने पर जब आपत्ति जताई तो स्थानीय व्यापारियों में रोष पैदा हो गया लेकिनईमानदार कुम्भ मेलाधिकारी के सामने नेताओ की एक न चली।।बताते चले कि पिछले कुछ समय से  प्रतिनबन्धित प्लास्टिक कैनी को हरकी पौड़ी क्षेत्र पर बेचने पर घाटों पर छोटे छोटे व्यापारियों के आज तक चालान कटते चले आ रहे थे लेकिन इस परकोई बड़ा व्यापारी नहीं बोलता था।सूत्रों के अनुसार  इस बार पहली बार छोटे व्यापारियों के बताने पर शहर के व्यापार मंडल के राष्टीय सचिव कहलाने वाले नेता  जो पिछले कई वर्षों से बेरोकटोक प्लास्टिक केन को सेटिंग गेटिंग के चलते बेचते चले आ रहे है थे उस पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने हाथ डाल कर ये साबित कर दिया कि कानून सभी के लिए बराबर है। कानून की नजरों में सभी बराबर होते हैं। मेला अधिकारी के उक्त कार्रवाई से खफा व्यापारियों के समर्थक अब मीटिंग बुलाकर अपने नेता के बचाव में सभी व्यापारियों को भृमित करने को कमर कस चुके है जबकि सच्चाई ये है कि आज छोटे व्यापारी मेला अधिकारी रावत की कार्यवाही से खासे खुश है और उनका कहना है कि जब हमे माल मिलेगा ही नही तो हम बेचेंगे ही क्यो ।सूत्रों के अनुसार कुछ छोटे व्यापारी यो का कहना है कि प्रसाशन के नाम पर हम से ज्यादा पैसे लेकर माल दिया जाता रहा है व्यापारी नेता व्यापार मंडल के नाम पर सालो से प्रतिनबन्धित केन को दो दो बैरियरों से पार कर हरकी पौड़ी के समीप ही स्टोर कर ।कई गुना पैसे से छोटे व्यापारियों से वसूलते आये है।कुम्भ मेला अधिकारी ने जब प्लास्टिक केनी को हटाने का 12घंटे का समय दिया तो व्यापार मण्डल के स्थायी प्रतिनिधियों ने मेलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर मखनन मालिश कर 12घंटे को 15दिन में तब्दील कराने में सफलता हासिल कर अपने आप को बहुत खुश महसूस किया  है।सूत्रों के अनुसार मेलाधिकारी ने अपने कार्यालय में व्यापारी नेताओ से कुम्भ को क्लीन कुम्भ व ग्रीन कुम्भ योजना में सहयोग के लिए कहा तो सभी व्यापारी नेताओ ने एक आवाज में साथ देने की आवाज को एक सुर में हां में हां मिलाकर धन्यवाद प्रेषित किया।