भाजपा की नवनियुक्त टीम का हुआ स्वागत

भाजपा की नवनियुक्त टीम का हुआ स्वागत


नजीबाबाद ।कबाड़ी मार्केट मोहल्ला पालोमल कॉलोनी में सभासद सलाउदुद्दीन, रियासत अहमद, मोहम्मद रमजान,कलवा शेख के नेतृत्व में  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी की टीम का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधानसभा संयोजक संदीप तायल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर में गंगा जमुनी तहजीब एकता और अखंडता के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि किसी भी जनहित के कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी की टीम पूरे मनोयोग से आपके साथ हैं नगर का विकास, नगर में एकता आपसी सद्भाव का माहौल कायम करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है सभासद सलाउद्दीन के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, विधानसभा संयोजक संदीप तायल, महामंत्री विशाल महेश्वरी, संजय सैनी, आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पहलवान पवन कुमार, कलवा शेख मंसूरी, मोहम्मद रमजान, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, का माल्यार्पण कर एवं उन्हें शॉल उढाकर सम्मानित किया अवसर पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य नागरिक युवा शक्ति मौजूद रहे इस अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि मेरी ओर से जनता के कार्यों के लिए कोई कमी नहीं की जाएगी जब-जब नगर के नागरिकों को मेरी कोई आवश्यकता होगी तो मैं हर समय उनके साथ खड़ा रहूंगा इस अवसर पर विशाल माहेश्वरी,हिमांशु तायल, कमल बंधु, वरि भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, प्रफुल्ल वशिष्ठ, दीपक कर्णवाल,मोइन खान, जीशान अहमद,रणवीर सिंह निराला, उदय चौधरी, इकबाल कुरैशी मोहम्मद शकील सानू सैफी, सरफुद्दीन विकार मोहम्मद यूसुफ बॉबी, मुस्तकीम कुरैशी, हाजी लालू , एडवोकेट फैजान अहमद, शाह नवाज, मोहम्मद परवेज, कु शान ,सैफी मोइनुद्दीन, आदि उपस्थित रहे।