भिक्षा वृत्ति से शिक्षा की ओर ऑपरेशन मुक्ति

*आपरेशन मुक्ति*
*भिक्षावृत्ति से   शिक्षाटन की ओर*
*तमसो मा ज्योतिर्गमय*


डा सुनील बत्रा
उत्तराखंड पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में आंपरेशन मुक्ति का शुभारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण किया गया जो किसी ना किसी रूप में भिक्षावृत्ति में संलग्न थे। जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समस्त हरिद्वार में एक अलख एस एम जे एन पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मृणाली ग्रुप के साथ मिलकर चलायी। लगभग 245 बच्चों को चिह्नित कर उनका प्रवेश प्राइमरी स्कूलों में कराया गया।
आज उन बच्चों को शिक्षण किट उपलब्ध कराई गई।अब वे विधिवत रूप से अध्ययन की प्रक्रिया में शामिल हों गये हैं।अब लगातार उन पर नजर रखने की जरूरत है कि वे इस मार्ग से भटके नहीं।
जब इस  अभियान की शुरुआत की गई तो यह है मन में यह प्रश्न आया की पुलिस प्रशासन इस ऑपरेशन मुक्ति को क्यों चला रहा है?
 दरअसल इस ऑपरेशन मुक्ति का मुख्य उद्देश्य अपराध को जड़ से समाप्त करने की दिशा में बहुत बड़ी भूमिका निभाना है।
भिक्षावृत्ति में संलग्न यह बच्चें धीरे धीरे नशे के कुचक्र में फंस जाते हैं।नशे के आदी होने पर वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु छोटे छोटे अपराधों में लिप्त हो जातें हैं।इनकी मासूमियत का फायदा कुख्यात अपराधियों के द्वारा अपनी यौन तृष्णा को पूरा करने में भी किया जाता है।इनकी आवश्यकताएं जब पूरी नहीं होती है तब ये छोटे छोटे अपराधों जैसे चोरी, चेन स्नेचिंग,पिक पांकेटिग आदि घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं। धीरे-धीरे ये पूरी तरह से अपराधों की दुनिया में सम्मिलित होकर अपराधी बन जाते हैं।
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा प्रारम्भ किया गया यह अभियान अपराधों के प्रारंभिक चरण में ही उसे नेस्तनाबूद करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस का परिणाम भविष्य में आर्थिक विषमता की खाई को पाटने की दिशा में भी अहम भूमिका निभायेगा।
हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी बच्चों को भिक्षा नहीं दे। इससे हम भी पुलिस के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं। इसका सुपरिणाम यह होगा कि बच्चों की चोरी, उठाने वालीं घटनाओं में भी अपेक्षित कमी आयेगी।
पुनः पुलिस प्रशासन विशेष रूप से उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार  आई पी एस (अपराध एवं प्रशासन) एवं इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी एवं नागरिकों, छात्र-छात्राओं को कोटिश बधाई एवं शुभकामनाएं देना चाहता हूं।द