हरिद्वार, 9 नवंबर। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने राममंदिर के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए राममंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वर्षो से चला आ रहा विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है। फैसले के बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। फैसले के लिए सर्वोच्च न्यायालय की बेंच तथा पीएम मोदी व उनकी टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सक्रियता के चलते ही राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह न्यायोचित तथा बहुपक्षीय है। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने तथ्यों व सबूतों के आधार पर जिस प्रकार सर्वसम्मति से ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है। वह स्वागत योग्य है। इसके लिए सीजेआई व सभी जज बधाई के पात्र हैं। सभी पक्षों का फैसले का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राममंदिर के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित किए जाने वाले ट्रस्ट में मंदिर मामले से जुड़े रहे अधिकारियों व संतों तथा राममंदिर की लड़ाई लड़ते रहे लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। वह दिन अब दूर नहीं रह गया है जब अयोध्या में भव्य राममंदिर बनेगा तथा देश में एक बार फिर रामराज्य की स्थापना होगी। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, स्वामी विवेकानन्द ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, पंडित शिवकुमार शर्मा, स्वामी शिवानन्द, अनुराग वाजपेयी, अनुज दुबे, अनूप भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।
दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने राम मंदिर निर्माण में 1100000 देने की घोषणा की