गैरसैण प्रेम कांग्रेश की राजनीतिक लाभ साधना की साजिश: त्रिवेंद्र पवार
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल ने हरीश रावत के मन में अचानक उमड़े गैरसैंण प्रेम को कांग्रेस की राजनीतिक हित साधने की साजिश बताया। उक्रांद संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में 10 वर्षों तक कांग्रेस के पास भी सत्ता रही है लेकिन जब जब कांग्रेस सत्ता में रही तब तब गैरसैंण उनके लिए गैर रहा।लेकिन विपक्ष में बैठते ही हरीश रावत को वही गैरसैंण अपणुसैण नजर आने लगा। गैरसैंण पर विधानसभा सत्र के ऊपर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश के बयान पर पलटवार करते हुए त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि दोनों ही नेताओं के बयान से साफ जाहिर होता है कि दोनों ही राष्ट्रीय दल गैरसैंण को लेकर असहज हैं। इनके लिए गैरसैंण मात्र एक राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है। उन्होंने लगे हाथ दोनों ही नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें गैरसैंणमें में ठंड ज्यादा लगती है तो या वे उत्तराखंड की राजनीति से संन्यास ले ले अथवा अपने लिए उत्तर प्रदेश या बिहार में राजनीतिक जमीन तैयार करें। श्री पंवार ने कहा की राष्ट्रीय दलों के नेताओं को भले ही गैरसैंण में ठंड लगती हो। लेकिन उक्रांद गैरसैण के मामले में आज भी गर्म है।उन्होंने कहा कि गैरसैंण की उपेक्षा के विरोध में वह स्वयं 4 दिसंबर से 5 दिसंबर तक भराड़ी सैण विधानसभा के समक्ष 24 घंटे का उपवास करेंगे। पत्रकार वार्ता में त्रिवेंद्र पवार के साथ केंद्रीय प्रवक्ता संजय छेत्री शामिल थे।