गंगा स्नान से मिट जाते सभी संताप:मीनाक्षी गोयल
हिमांशु जोशी
बिजनौर/ नांगलसोती।माँ भगीरथी के पावन तट पर पौराणिक गंगा स्नान मेले का शुभ आरम्भ ग्राम प्रधान मीनाक्षी गोयल और उनके पति समाजसेवी राजीव गोयल ने प्रमुख रूप से फीता काटकर किया। पंडित अरविन्द शुक्ला द्धारा कराये गए मंत्रोउच्चर और गंगा आरती के बाद गंगा की निर्मल धारा में दूध प्रवाहित कर उत्तर भारत के प्रथम पौराणिक गंगा स्नान मेले का शुभ आरम्भ किया गया।
रविवार की शाम नांगल सोती में पतित पावनी गंगा नदी के पावन तट पर चार दिन तक चलने वाले कार्तिक मेले का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर नांगल ग्राम प्रधान मीनाक्षी गोयल ने कहा कि भारतीय मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। मेले में हमे आपसी भाईचारा और सदभाव देखने को मिलता है। प्राचीन भारतीय मेले हमारे समाज की अमूल्य धरोधर है। इन्हे बचाये रखने के लिए हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है। ग्राम प्रधान पति और समाजसेवी राजीव ने गंगा में कूड़ा करकट न डालने और उसकी पवित्रता बनाये रखने का श्रद्धालुओ से आह्वान किया। मेले भारतीय समाज की प्राचीन संस्कृति और धरोधर है। मेलो की पवित्रता बनाये रखने के लिए उनकी साफ सफाई रखने की विशेष जरूरत है। मेले में ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, किसान यूनियन ,पुलिस, फायर ब्रिगेड आदि के शिविर बनाये गए है। इस पावन पर्व पर अंकुर सैनी ,मकेश शर्मा ,विनय कुमार, सुशील फौजी, , सेवक , अतुल अग्रवाल, पीतम सैनी, गोपाल शर्मा, मनोज कुमार अहलावत ,विजय सिंह, रामपाल सिंह , वीरेंद्र शर्मा, राकेश गोयल , सतीश बाल्मीकि, मधु शर्मा , आदि मौजूद थे।