गंगा स्नान के पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
एसएसपी स्वयं लेते रहे भीड़ व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा


तनवीर
हरिद्वार, 12 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा गंगाा स्नान केेे पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सूर्य अर्ध्य दिया और परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। हरकी पैड़ी के अलावा अन्य गंगा घाटों पर भी स्नान के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाहर से आए श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान किया। पूरे कार्तिक मास व्रत रखकर भगवान श्रीहरि की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं ने अपने व्रत का पारायण भी किया। गंगा तटों पर व्रत कथाओं के आयोजन भी किए गए। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा प्रबंध लागू किए थे। हाईवे को जाम से बचाने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे दिन सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे। एसएसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ साथ अधीनस्थों को डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चण्डी चौक, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक, दूधाधारी चौक, अपर रोड़ आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में श्रद्धालु भक्तों को उनके गंतव्यों की और रवाना करने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में जल पुलिस, बम स्कवॉयड, डॉग स्कवायड की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों के जरिए मेला क्षेत्र की निगरानी की गयी। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराना ही पहली प्राथमिकता है। एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बाईक पर सवार होकर मेला क्षेत्र का जायजा लिया। 


देहरादून रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के कार्य के चलते ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन व कुछ ट्रेनों के रद्द रहने के चलते अधिकांश श्रद्धालु बसों व अपने निजी वाहनों से स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। जिसके चलते बस अड्डे पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। निजी वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल भी वाहनों से खचाखच भरे रहे।