भाजपा नेताओं ने किया केबिनेट मंत्री का स्वागत
प्रमोद गिरि
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार अपने समधी भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि के निवास पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा के पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण विद्यार्थी ,नरेश गिरि,पार्षद अनिल मिश्रा व ओमप्रकाश जमदग्नि ने फूलमालाओं से स्वागत किया।इस दौरान को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हरिद्वार से हरियाणा का धार्मिक रिश्ता बहुत गहरा है। हरिद्वार में हरियाणा क्षेत्र के कई महान संतों ने आकर के तब तपस्या की और हरिद्वार का अध्यात्म में नाम रोशन किया। उन्होंने कहा किआगामी महाकुंभ 2021 को लेकर हरियाणा सरकार जागरूक है और उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रही हैं।
हरिद्वार पहुंचे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि कुंभ में हरियाणा से हरिद्वार तक यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से विशेष बसें उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे यहां आने वाले यात्रियों को आने-जाने की सुविधा मिल सके और किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार को हरियाणा सरकार कुंभ को सफल बनाने में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बसें देश में एक अलग पहचान बनाती हैं औरउत्तराखण्ड सरकार को कुंभ के दौरान जितनी बसों की आवश्यकता होगी उन्हें दी जाएंगी। कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा का एक होटल मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।