जेपी पांडेय की मृत्यु से हुई उत्तराखंड राज्य की अपूरणीय क्षति--संजय पालीवाल
हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजय पालीवाल ने कांग्रेश के समर्पित सिपाही जेपी पांडे की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जेपी पांडे की मृत्यु से उत्तराखंड राज्य की अपूरणीय क्षति हुई है ।उन्होंने कहा कि पहाड़ के हिताें के प्रति प्रतिपल सजग रहने वाले, पहाड़ विराेधी किसी भी शख्शियत से अनवरत लाेहा लेने वाले, राज्य आन्दाेलनकारी शहीदाें की स्मृति में हमेशा मशाल प्रज्वलित करने वाले, राज्य आन्दाेलनकारियाें के महत्व के लिए संघर्षशील और राज्य हितार्थ सराेकाराें के प्रति सतत और निर्भिकता से अपने विचार रखने वाले जेपी पाण्डेजी की दुर्घटना में मृत्यु ह्रदय विदारक है। ये केवल पारिवारिक, सांगठनिक ही नहीं ये सम्पूर्ण राज्य की बहुत बड़ी क्षति है। हमने पहाड़ के सराेकाराें के लिए सजग एक पुराेधा खाे दिया। ईश्वर उनकाे अपने चरणाें में स्थान देकर चिर शांति प्रदान करे। ओम् शांति। ओम् शांति।