मायापुर कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर फूंका शहरी विकास मंत्री का पुतला
प्रमोद गिरि
हरिद्वार, 24 नवम्बर। मायापुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में सूखी नदी श्मशान रोड पर इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाजी कर उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री का पुतला फूंका।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा शहरी विकास मंत्री उत्तरी हरिद्वार की जनता को हर समस्या पर छलने का काम कर रहे हैं, चाहे हॉस्पिटल की समस्या हो, चाहे सूखी नदी पर टूटे हुए पुलिया की समस्या हो, यहां आये दिन हजारांे लोग पूरे उत्तराखंड से अपने प्रियजनों की शवयात्रा लेकर आते हैं और उनको इस टूटी हुई पुलिया से गुजरना पड़ता है। 2017 में जब यहां हाईवे निर्माण का हवाला देकर मंत्री जी के चहेतों द्वारा खनन करवाया गया था तब यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी तब से लेकर अभी तक इस पुलिया पर शासन-प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पार्षद कैलाश भट्ट व कांग्रेस नेता नितिन यादव ने सभी कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्री समय-समय पर हमारे वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में भेदभाव की भावना से कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि उत्तरी हरिद्वार की जनता को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महानगर महासचिव आकाश भाटी, तुषार कपिल एवं अनुज गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि शहरी विकास मंत्री लगातार उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा करते आ रहे है। अगर उन्होंने उत्तरी हरिद्वार की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया तो जिस तरह नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। ठीक उसी प्रकार से आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरिद्वार की जनता शहरी विकास मंत्री को सबक सिखाने का काम करेगी।
इस अवसर पर पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र गुप्ता, करन सिंह राणा, मेयर प्रतिनिधि नीलम शर्मा, बलराम गिरि कड़क, संतोष पाण्डेय, दीप बिष्ट, गोविन्द निषाद, अजय कुमार, अंशुल बाला, गणेशदत्त सूरी, नीशू, भूषण ध्यानी, दीपक चौहान, रजत सत्ती, मोनू राजपूत, संदीप, राहुल, सोमपाल, खुशीराम रतूड़ी, इशू चावला, सुरेंद्र कुमार, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।