चंद लालच के चलते धरतीपुत्र अपनी जमीनों को लगा रहे ठिकाने
सोमपाल उपाध्याय
बिजनौर /नांगल सोती । किसान को धरतीपुत्र कहा जाता है लेकिन आजकल धरतीपुत्र चंद् लालच के चलते अपनी उपजाऊ कृषि भूमि को खनन माफिया के चक्कर में आकर की ठिकाने लगाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं ।सूत्रों के अनुसार बताते चलें कि एक किसान संगठन का नेता अपनी कृषि भूमि को खनन करा कर ठिकाने लगा रहा है। बस स्टैंड पर स्थित भट्टे पर अपने खेत की मिट्टी को मोटी रकम कमाने के चक्कर के हिसाब से भट्टे को बेचने का काम जारी कर रखा है। जबकि भट्टा स्वामी ठेकेदार शमीम अहमद अपनी दबंगई के बल के आधार पर बड़े पैमाने पर नांगल में एक किसान नेता के यहां से सौदा कर मिट्टी का खनन करने पर लगे हुए हैं जबकि कृषि भूमि पर किसान नेता लोन भी उठा चुके हैं। मगर संगठन नेता ने पैसे कमाने के चक्कर में अपनी दादा लाई कृषि भूमि को ठिकाने लगाने पर मजबूर हो चले हैं। कथित चर्चाओं में रहने वाले जलालाबाद निवासी मिट्टी ठेकेदार शमीम अहमद भट्टे की आड़ में मकानों का भरन करने का काम अधिकारियों की आंख में धूल झोंक कर भूमि संरक्षण विभाग को चूना लगाने पर लगे हुए हैं। जब इस संबंध में भट्टा स्वामी से बात की गई दो उन्होंने बताया कि हमारे भट्टे पर खनन अधिकारी बिजनौर की परमिशन के आधार पर हो रहा है जबकि जिला अधिकारी बिजनौर के आदेश है कि जेसीबी से किसी तरह का कोई भी खनन कोई व्यक्ति करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई थाना अध्यक्ष जांच कर कार्रवाई करेंगे। नांगल हाईवे पर मिट्टी के खनन से धूल का कहर बरस रहा है । और धूल वाहन चालकों की आंखों में पूरी तरह घुस रही है जिससे वाहन चालक बहुत ही परेशान हैं पर नांगल में बस स्टैंड पर स्थित भट्टा स्वामी अपने हटधर्मी के चलते खनन करने के दौरान जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर लगा हुआ है।