अमृत जल योजना से मिलेगा सबको लाभ:अनिल वशिष्ठ
हरिद्वार।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर जल अमृत योजना के तहत वार्ड 5 कि प्रत्येक गलियों में पेयजल वाहिनी का उद्घाटन कर विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया ।उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ जन गोकुल आनंद भट्ट ,उमाकांत ध्यानी, रूप किशोर मिश्रा , सुभाष शर्मा , सुरेंद्र जोशी , सुरेश शर्मा , सुदामा लाल , एवं क्षेत्रीय प्रभारी रमेश गौड, क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ पूर्व पार्षद लखन सिंह चौहान द्वारा किया गया।इस मौके पर पार्षद अनिल वशिष्ट ने कहा कि अमृत योजना का कार्य केबिनेट मंत्री मदन कौशिक उत्तराखंड सरकार की हरिद्वार को एक महत्वपूर्ण सौगात है इस महत्वपूर्ण योजना से उत्तरी हरिद्वार स्थित वार्ड नंबर 5 को बहुत लाभ होगा और इसकी उन्हें अति आवश्यकता भी थी।उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत थी जिससे लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल पाता था और उनके दैनिक कार्यों में प्रतिदिन रुकावट आती थी क्षेत्र की महिलाएं अक्सर इसकी शिकायत करती थी और कहीं कहीं पानी में गंदगी की समस्या थी जिससे सभी क्षेत्रवासी भारी परेशानी का सामना कर रहे थे पर केबिनेट मंत्री से क्षेत्रीय पार्षद द्वारा निवेदन किया गया और उन्होंने यथाशीघ्र तत्काल अमृत योजना के अधिशासी अभियंता को इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र में अमृत योजना द्वारा हर घर जल हर गली में नई डीआई पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सभी क्षेत्र के वरिष्ठ जन क्षेत्रीय प्रभारी रमेश गौड़ एवं क्षेत्र की माता और बहनों युवा साथियों समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया ।उन्होंने कहा कि यकीन दिलाता हूं कि भविष्य में भी निरंतर इसी प्रकार वार्ड में उन्नत और विकास के कार्यों के लिए मैं सदैव लगन शील और प्रयत्नशील बना रहूंगा। पूर्व पार्षद लाखन सिंह चौहान ने कहा कि ये योजना अति महत्वपूर्ण योजना है इसका कार्य उनके कार्यकाल में तैयार हुआ और आज यह योजना धरातल पर उतरी है और चुकी यह जनित योजना है जिसे सभी ने प्रयासरत होकर जमीन पर उतारा है और इस योजना से क्षेत्रवासियों को अत्यंत लाभ मिलेगा और समान जल वितरण मिल सकेगा और क्षेत्रीय में इसी प्रकार कदमताल मिलाकर विकास की नई योजनाओं पर काम किया जाएगा विमल शर्मा साधु इशांत शर्मा ने कहा पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षदों के अथक प्रयासों से पूरे वार्ड परिसर में इस नवीनतम योजना का लाभ होगा और जिस तरह से वार्ड के पार्षद जनहित कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र में सभी उन्नत योजनाएं धरातल पर होंगी और जिस तरह निरंतर क्षेत्रीय पार्षद जनहित विकास के कार्य कर रहे हैं यह वार्ड के लिए और यहां रहने वाले सभी क्षेत्रवासियों को उन्नति की ओर अग्रसर कर रहे हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित गोकुल आनंद भट्ट जी उमाकांत ध्यानी रूप किशोर मिश्रा जी सुभाष शर्मा जी सुरेंद्र जोशी जी सुरेश शर्मा जी राजेंद्र जोशी जी पंडित वासुदेव सुरेंद्र जायसवाल जी मनोज चौहान जी विमल शर्मा मंडल महामंत्री तरुण नियर जी सुमित बंसल तनुज माहेश्वरी राजेश लखेरा धर्मेंद्र प्रधान उमेश कुमार इशांत शर्मा ऋषि चौहान प्रशांत शर्मा सुशील कांडपाल महेंद्र सैनी शंकर गिरी रवि प्रभारी सुदामा लालजी शंकर राम कुमार नवीन बख्शी रजनीश वशिष्ट तुलसीराम विनीत सैनी राकेश श्रीवास्तव राजा शर्मा पंकज जोशी पंकज वर्मा राजीव रावत एवं मातृशक्ति में बिना कांबोज पवन सक्सेना मधु गोयल मधु खन्ना रजनी मधुबनी एवं अमृत योजना के क्षेत्रीय इंजीनियर मोहित कुमार और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के सभी सम्मानित जन एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अभिवादन किया