महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने दी योगी आदित्यनाथ को राम मन्दिर निर्माण की बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की मजबूत : कैलाशानंद ब्रह्मचारी


 लखनऊ विशेष संवाददाता


लखनऊ।श्रीराम मंदिर पर फैसला आने के दूसरे दिन  दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ओर मिलकर श्री राम मन्दिर निर्माण की शुभकामनाए दी।प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से मुलाकात कर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर महाबलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने  उत्तर प्रदेश में बनाई गई चाक-चौबंद व्यवस्था पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की पूरी कैबिनेट व शासन प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने राम मंदिर निर्माण में 11लाख रुपए का योगदान करने को भी कहा।मुख्यमंत्री सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर पहुँचे स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी का मुख्यमंत्री योगी ने शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया और प्रयागराज कुंभ की पुस्तक भेंट की। वहीं दूसरी ओर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने ने भी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हरिद्वार काली मंदिर सिद्धपीठ में विराजमान महामाई की चुनरी ओढ़ाकर और नारियल भेट कर सम्मान किया। और उनके अब तक के कार्यकाल की जमकर सराहना भी की। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज  ने कहा कि योगी आदित्यनाथ  आप ने शपथ लेने के बाद जिस तरह जनहित की सरकार चलाई है वह तो सराहनीय है  आपके द्वारा जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।ओर आपके नेतृत्व में शीघ्र भव्य श्री राम मन्दिर का निर्माण होगा।