महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने पर मनाई खुशी बाटी मिठाई

महाराष्ट्र में  भाजपा सरकार बनने पर मनायी खुशी 


हिमांशु जोशी


 नजीबाबाद। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने  देवेंद्र फडणवीस  को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं  में उत्साह की लहर दौड़ गई।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गजरौला मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार के आवास पर एकत्र होकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम  सिंह ने कहा कि इस समय देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नाम की सुनामी चल रही है देश की जनता मोदी जी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर चल रही है जिसे जनता स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को अपना मत व समर्थन दे रही है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीपी एवं भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रहे अन्य विधायकों ने जनादेश का सम्मान करते हुए सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाई है वह सभी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर जिला मंत्री पिछड़ा मोर्चा डॉ रितेश सैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की संसद में अपने वक्तव्य में कहते हुए जो श्रद्धा युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था 1 दिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारी सरकार होगी वह सिद्ध होता जा रहा है सदस्य जिला पंचायत यशवीर सिंह सहरावत,चौधरी ईशम सिंह, मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव गुर्जर, मदन कुमार प्रजापति,योगेश कुमार, शोभित चौधरी ,अरविंद विश्वकर्मा, निकुल आर्य, पंडित सचिन भारद्वाज एडवोकेट, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे