मनु काजला लगातार कर रही है भीख मांगने वाले बच्चो को शिक्षित
हरिद्वार। शिक्षा की मुहिम को लगतार जारी रखते हुए काजला हंस फाउंडेशन की अध्यक्ष मनु काजला ने यूथ एडवोकेट के साथ मिलकर जटवाड़ा पुल स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी छोटे बच्चों को शिक्षित किया । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के यूथ एडवोकेटस् द्वारा इस शिक्षा की मुहिम में साथ दिया जा रहा है व उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बच्चों को पढ़ाया और उसके बाद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को भी शिक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। व बच्चों को यूथ ऐडवोकेट द्वारा योगा और अतिरिक्त गतिविधियां कराई गई। आज छोटे बच्चों को पढ़ना , लिखना व साफ तरीके से बोलना सिखाया गया। मनु काजला, सुमित सिंह, सागर सैनी समाज को जागरूक कर यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज में रह रहे लोग , ऐसे निम्न वर्ग के बच्चों व महिलाओं को भिक्षा न देकर शिक्षा संबंधी सामग्री या जानकारी देने का प्रयास करें । शिक्षा की इस मुहिम में मनु काजला के माता पिता का विशेष सहयोग है इसमें उनकी माता अंजू जी भी आज प्रोग्राम में सम्मिलित हुई जिसमें उन्होंने भी बच्चों को पढ़ाया वह कहां की शिक्षा अपने आप में एक अनमोल रत्न है जो हर कोने को रोशन करता है इसी प्रकार से मेरी बेटी इन बच्चों के जीवन में एक छोटा सा ज्ञान प्रकाश भरने की कोशिश कर रही है मुझे विश्वास है कि मनु काजला एक दिन जरूर सफल होगी।