पार्षद पति कर रहा है रोड पर अतिक्रमण नगर निगम व विकास प्राधिकरण मौन

जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का


विवेक वर्मा
देहरादून। देहरादून नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लेे  रहा है।  भू माफियाओं की बात तो दूर रही   विभाग के निगेहबान विभाग को लगा रहे हैं जबरदस्त तरीके से चुना।, गौरतलब है नगर निगम देहरादून के पार्षद पति नगर निगम की जमीन पर अवैध तरीके से रोड अतिक्रमण  करके दुकान का निर्माण करा रहे हैं जहां एक और हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकारी अमला अतिक्रमण हटाने को लेकर  एक्शन में आया हुआ है वहीं दूसरी ओर पार्षद पति धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख अवैध अतिक्रमण कर मेन सहस्त्रधारा रोड पर बिजली घर के बाहर एक दुकान का निर्माण करवा रहे हैं मजे की बात यह है इसी रोड पर 6 किलोमीटर आगे उषा कॉलोनी स्थित है जोकि आईपीएस कॉलोनी है दिन रात इस सड़क पर आईएएस आईपीएस आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है हैरान कर देने वाली बात यह है इस अवैध निर्माण पर अभी तक किसी की नजर नहीं पड़ी है ,या जानबूझकर इस को अनदेखा किया जा रहा है सूत्रों की माने तो पार्षद पति को सत्ताधारी पक्ष के बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त है इस पार्षद पति के काले कारनामों की सूची बहुत लंबी है अपने काले क्रियाकलापों के चलते उक्त पार्षद पति कई बार जेल भी जा चुका है।उक्त मामले में जब देहरादून मेयर सुनील उनियाल से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो मामला गलत होने पर कानूनी कार्यवाही भी होगी।