रानीपुर पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा


रानीपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व शिवलोक कॉलोनी में हुई चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा 
8.5 लाख नगदी, जेवरात सहित आरोपी चोर गिरफ्तार

पड़ोसी युवक नहीं दिया था चोरी की वारदात को अंजाम

 -राव शब्बूर अहमद

हरिद्वार 16 नवंबर  । रानीपुर क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में बीते बृहस्पतिवार को लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹850000 नगद व लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं । कोतवाली रानीपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई के राज एस व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शिवलोक कॉलोनी निवासी पीड़िता अनुराधा यादव पत्नी नन्ना यादव ने बीते बृहस्पतिवार को तहरीर देकर बताया था कि शाम करीब 7 बजे के आसपास किसी अज्ञात चोर ने हमारे घर का तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए हैं । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । वारदात को अंजाम देनेे वाले चोर की गिरफ्तारी और घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी । तफ्तीश के दौरान घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया । छानबीन क दौरान टिबडी के नजदीक  अर्ध निर्मित ऑडिटोरियम पर एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की । पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने 2 दिन पहले शिवलोक कॉलोनी मैं चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अर्ध निर्मित ऑडिटोरियम में छिपाए हुए 854350 रुपए नगद, पीली धातु के आभूषण 1 गले का हार, 1 हाथ का कड़ा, 1 अंगूठी, 2 कान के टॉप्स, 2 गले की चैन, 3 कान के लटकने, 1 छोटी चैन, बरामद कर लिए । पूछताछ में आरोपी नेे अपना नाम लविश उम्र 19 वर्ष पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार बताया । कई बार अपने घर का सामान भी चुराकर बेच चुका आरोपी लविश चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देनेेे के लिए पिछले काफी दिनों से अनुराधा यादव के घर की रेकी कर रहा था । चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई सत्येंद्र नेगी, एसआई कुलेंद्र सिंह रावत, एसआई प्रमोद नेगी, कॉन्स्टेबल सोहन राणा, आशीष बिष्ट, कुलदीप सिंह, केशव सिंह, उर्मिला शामिल रहे ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई के राज ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए नगद बतौर इनाम दिए हैं ।