राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

पत्रकारिता के लिए तथ्यात्मक रिपोर्टिंग बेहद जरूरी :अर्चना


हरिद्वार। 16 नवंबर ।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना विभाग जनपद हरिद्वार के तत्वावधान में  प्रेस क्लब  हरिद्वार  के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस विचार गोष्ठी का विषय था रिपोर्टिंग-व्याख्या(इंटरप्रिटेशन) अवसर पर अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी के चित्र पर जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना  ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विषय पर चर्चा करते हुए श्रीमती अर्चना ने कहा कि आज तथ्यात्मक रिपोटिंग पत्रकारिता के लिए बेहद जरूरत है । खबर लिखते वक्त घटना के तथ्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए और किसी भी घटना को प्रस्तुत करने में भ्रम की स्थित उत्पन्न नहीं हेानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक तकनीक के चलते पत्रकारिता के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव आए हैं । इसलिए पत्रकारों को सजग रहकर पत्रकारिता करनी चाहिए।  वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता का विशेष महत्व है । लोकतंत्र तभी तक कायम  हैए जब तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कायम है। उन्होंने केंद्र सरकार से पत्रकारिता को  और अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए मीडिया काउंसिल की स्थापना करने की मांग की   एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र ने कहा कि आज पत्रकारिता में बाजार भाव हावी हो गया है । इसलिए खबरों को पेश करते वक्त पत्रकार उसमें  रोचक पूर्ण सामग्री को जोड़ने की बजाय तथ्यपरक चीजें ही जोड़ें। अंग्रेजी लेखिका वरिष्ठ पत्रकार डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि पत्रकारिता तथ्यात्मक होनी चाहिए। बढ़ा चढ़ाकर कोई भी बात प्रस्तुत नहीं की जाए एताकि खबर की मौलिकता बनी रहे।  श्रमजीवी यूनियन के जिला अध्यक्ष पत्रकार रामेश्वर दयाल शर्मा ने कहा कि खबरें तथ्यात्मक लिखी जानी चाहिए । उनमें ऐसी बात ना लिखी जाएए जिससे खबर की मूल भावना खत्म हो । पत्रकार सुनील दत्त पांडेय ने कहा कि आज पत्रकारिता बाजारवाद से प्रभावित हो चुकि है। प्रत्रकारिता में इसकाा प्रभाव न आये ऐसा प्रयास होना करना चाहिए। प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री महेश पारीक ने कहा कि पत्रकारिता आज अपना ध्येय खो चुकी है। सनसनी पैदा करने के लिए पत्रकार खबरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं। जो तथ्यात्मक पत्रकारिता के खिलाफ है ।इस अवसर पर सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार ए वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल   अविक्षित रमन , श्रवण झा , रोहित सिखौला , विकास झा, दीपक मिश्रा,राजन सहगल , रविंद्र सिंह , एमएस शाहनवाज , रामेश्वर शर्मा, तनवीर अली ,  नौशाद खान , अरुण कश्यप , मनोज खन्ना, सुनील शर्मा , अमरीश कुमार , जहांगीर मलिक , सूचना विभाग  हरिद्वार के चन्दर सिंह चौहान , मोहकम सिंह , बृजपाल , विनय कुमार , सतपाल एकृष्णपाल , समाजसेवी सुशील कुमार आदि मौजूद थे ।