हरिद्वार।स्थानीय गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय निवासी एस एम जे एन की बीएससी थर्ड इयर की छात्रा काजल पढ़ाई के साथ साथ गरीब बच्चों को सही दिशा दिखाने का कार्य कर निर्बल वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास लगातार कर रही है । काजल पिछले कुछ महीनों से निर्बल वर्ग के बच्चों को भीख मांगता देख मन ही मन बहुत दुखी होती थी ओर उन बच्चो को सबल बनाना चाहती थी पर समय ओर समाज की बाध्यता को देख कर काजल रुक जाती थी लेकिन जब आदमी कुछ करने की दिल ओर दिमाग में सोच लेता है तो उसको कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती उसी प्रकार काजल ने दृढ़ शक्ति से निर्मल भर के बच्चों को पढ़ाने की दिल और दिमाग में ठान ली और पिछले कुछ महीनों से भीख मांगते हुए गरीब बच्चों को इकट्ठा कर उनको शिक्षित करने के काम में जुट गई।काजल का कहना है कि कुछ सालों से भीख मांगते हुए बच्चों को दिखती थी उनको देखकर उसको ऐसा लगता था कि बच्चे शायद दिशाहीन हो गए हैं ।काजल ने मन में संकल्प लिया कि मैं पढ़ाने से पहले उन बच्चों को सही दिशा दिखाने का काम करुगी और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहुगी । काजल के अच्छे कार्यों के लिए प्रभावित होकर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रा काजल को पुरस्कृत किया।ओर काजल को राष्ट हित ओर समाज हित में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है काजल
समाज हित राष्ट्र हित में निर्बल वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने में जुटी है काजल