शिव शक्ति सेवा समिति ने की सरकारी अस्पताल में खाद्य सामग्री वितरित

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा: रविंदर सैनी


हरिद्वार।शिव शक्ति सेवा  समिति की सतत गतिविधि के तहत सरकारी अस्पताल  हरिद्वार  में महिला व पुरूष, मरीजो को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।सतत सहयोग के लिये सभी समिति परिवार सदस्यो का शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा व महामंत्री सरदार परमजीत सिंह द्वारा सभी सदस्यों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।इस दौरान रविंद्र सैनी ने कहा कि मानव कल्याण ही सच्ची  ईश्वर सेवा है। हमें अपने जीवन में एक दूसरे की परेशानियों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए जिससे समाज के पीड़ित लोगों की सेवा हो सके। इस अवसर पर पवन अग्रवाल,आशुतोष,मोनू शर्मा,संजीत कुमार,मुकेश शर्मा,विकास बहेल,आदि ने सरकारी अस्पताल में भर्ती निर्बल वर्ग के लोगो को खाद्य सामग्री दी।