सुभाष बाल्मीकि बने भाजपा जिला अध्यक्ष बिजनौर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर

कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दी बधाई


बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बिजनौर में दलित कार्ड खेलते हुए भाजपा के 1990 से पहले के दशक से सक्रियता रूप से भाजपा को तन मन धन से खींच रहे कार्यकर्ता सुभाष वाल्मीकि को उनकी कार्यशैली व भाजपा के प्रति निष्ठा को देखते हुए जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष पर सुभाष बाल्मीकि को कमान सौंपी है तो वही दूसरी ओर दलित समाज के वोट बैंक को 20 आदमी का काम भाजपा ने किया है भाजपा का यह नारा सबका साथ सबका विकास पर शीर्ष नेता काम कर रहे हैं जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बिजनौर के सुभाष बाल्मीकि पर भरोसा जताते हुए उनको जिले की कमान सौंपी है सुभाष बाल्मीकि के जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है दलित नेता ओंकार आजाद ओम कहा कि सुभाष बाल्मीकि जी की कार्यशैली बड़ी ही सरल और भाजपा के प्रति निष्ठावान हैं उनके जिलाध्यक्ष बनने से भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान छोटे और भाजपा जिले में तरक्की की ओर बढ़ेगी भाजपा नेत्री शारदा चौधरी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि को बधाई देते हुए कहा कि सुभाष बाल्मीकि जी बड़े ही सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और सभी कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखते हैं उनके जिलाध्यक्ष बनने से भाजपा कब बिजनौर में परचम लहराए । भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव अग्रवाल ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि जी को बधाई देते हुए उनके व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि सुभाष बाल्मीकि जी सन 1990 के हमारे पुरानी साथी हैं उनके जिला अध्यक्ष बनने से भाजपा मजबूत होगी अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा के महामंत्री प्रमोद गिरी पत्रकार ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि जी को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सर्व समाज के लोगों को भाजपा में सम्मान मिलेगा और जनपद का सम्मान बढ़ेगा प्रमोद गिरी ने उन्हें हरिद्वार आने का भी निमंत्रण दिया नगर निगम हरिद्वार पार्षद विनीत जोली व अनिरुद्ध भाटी ने बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन को लेकर आगे बढ़ रही है सुभाष बाल्मीकि जी जनपद बिजनौर को उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान पर ले जाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान जलाएंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ईसम सिंह ने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि के जनपद बिजनौर में अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त है क्योंकि सुभाष बाल्मीकि जी बड़े सरल स्वभाव के धनी हैं उनके कार्यकाल में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा।