अपराधियो की जगह केवल जेल :अशोक कटारिया

पुलिस की कार्यशैली में शांति  व्यवस्था के साथ समाज को सांप्रदायिक सौहार्द देना :संजीव त्यागी


बिजनौर । रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र पुलिस लाइन बिजनौर में रिक्रूटर अक्षरों का 6 माह के कठिन प्रशिक्षण की समाप्ति के उपरांत दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी159 रिक्रूटस उत्तीर्ण घोषित किए गए। रिक्रूटस को प्रशिक्षण के दौरान पुलिस रेगुलेशन, आईपीसी, सीआरपीसी, विधि विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, साइबर क्राइम आदि का अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज समारोह में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक  संजीव त्यागी  द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि  अशोक कटारिया  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा परेड का निरीक्षण व परेड की सलामी ली गई। परेड में शामिल समस्त टोलियों द्वारा मार्च पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक कटारिया  ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों का सफाया किया है, अपराधी या तो जेल में है अथवा प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, अपराध एवं कानून- शांति व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया है। जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक  संजीव त्यागी  के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर उल्लेखनीय नियंत्रण हुआ है तथा उनके कुशल नेतृत्व में जनपद में विगत समय में संपन्न हुए आम चुनाव, कांवड़ यात्रा, विभिन्न त्योहार ,मेले विशेषकर अयोध्या प्रकरण में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखा गया । उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जनता व पुलिस के मध्य विश्वास और बढ़ाने तथा अपराध नियंत्रण में जनता की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रत्येक थाने पर 100 -100 पुलिस मित्र बनाकर अनूठा सफल प्रयोग किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट्स आरक्षियो को पद एवं गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। समारोह का भव्य संचालन अयूब अहमद उर्दू अनुवादक  डीसीआरबी शाखा, पुलिस कार्यालय द्वारा किया गया ।दीक्षांत परेड मे रिक्रूट्स आरक्षियो की 6 टोलियो ने अपने शौर्य, साहस एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे प्रशिक्षण काल में इंडोर व आउटडोर विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूटस को पुरस्कार प्रदान किए गए । संपूर्ण प्रशिक्षण के समस्त विषयों, साक्षात्कार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षी विशाल को सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर समारोह व प्रशिक्षण कोर्स को कुशल एवं सराहनीय रूप से संपादित करने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइंस श्रीमती अर्चना सिंह , प्रतिसार निरीक्षक श्री विद्या निवास मिश्र, आरटीसी प्रभारी श्री मथुरा प्रसाद व संचालक अय्यूब अहमद को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । समारोह के अंत में मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी बिजनौर  रमाकांत पांडे , पुलिस अधीक्षक बिजनौर  लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी,  विश्वजीत, एसपी ग्रामीण को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह में जनपद के पुलिस अधिकारियों सहित  साकेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष,  एन०पी० सिंह, अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी एवं गैर जनपदों से आए रिक्रूट आरक्षियों के सैकड़ों पारिवारिकजन एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।