भाकियू लोक शक्ति करेगी 5 दिसम्बर को प्रदर्शन

5 दिसंबर को भाकियू लोक शक्ति करेगी प्रदर्शन: वीर सिंह


हिमांशु जोशी
  नांगल सोती।  भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की एक बैठक  जिला मीडिया प्रभारी  अरुण कुमार के आवास पर ग्राम सोफतपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह व संचालन  गजराज सिंह ने किया।  चौधरी वीर सिंह ने बताया  की  आने वाली 5 तारीख को गन्ने के भाव, गन्ना भुगतान और पराली, पत्ती को लेकर किए जा रहे किसानों के शोषण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा बिजनौर जिले की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
 जिसमें सभी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सौंपा जाएगा।सभी किसानों से अपील है की 5 तारीख को अपनी अपनी तहसीलों मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर किसान हित में होने वाले आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दे।बैठक में मौजूद राष्ट्रीय महासचिव पदम सिंह, जिला महासचिव विजय पहलवान, धर्मवीर, राम कुमार, ब्रह्मपाल, खूब सिंह, पीतम सिंह, खिलेंद्र सिंह, कामैंद्र सिंह, नरेश कुमार, देवेंद्र सिंह, उदल,दिनेश, विनीत, मामराज, अमित, भीम, पप्पू सिंह, सोनू, अमरीश, बिरजू, आदि किसान भाई मौजूद रहे