दो पत्नी एक पति सहित पाच की मौत

#⃣बिग ब्रेकिंग अपडेट गाजियाबाद: 5 लोगों की मौत,


पालतू खरगोश को भी मारा, घर में मिलीं सल्फास की गोलियां


पुष्पेंद्र सिन्हा


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबद के इंदिरापुरम  इलाके से मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. मंगलवार (3 दिसंबर) सुबह इंदिरापुरम के वैभवखंड में एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से तीन लोगों ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने वालों में एक पति और उसकी दो पत्नियां शामिल थीं।. इनमें से पति और एक पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उधर, फ्लैट के भीतर दो बच्चों और एक खरगोश की लाश भी मिली. जानकारी के मुताबिक मृतक गुलशन का परिवार साहिबाबाद का रहनेवाला है.। फ्लैट की दीवारों पर सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है. जिसमें आर्थिक तंगी और राकेश वर्मा नाम के किसी शख्स को आत्महत्या का कारण बताया गया है और सभी शवों को एक साथ जलाने की बात कही गई है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है. छलांग लगाने से पहले पति और उसकी दो पत्नियों ने घर में सो रहे दो बच्चों की गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी. यही नहीं पालतू खरगोश को भी गला दबाकर मार दिया.