जनसामान्य की समस्याओं को लेकर मिले भाजपाई पंचायत राज अधिकारी से

विकास कार्यों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी बिजनौर से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल 


नजीबाबाद। विकासखंड की विभिन्न समस्याओं  शेरपुर गढू में कत्था फैक्टरी के निकट सड़क निर्माण,महावतपुर में नाली निर्माण, एवं समस्त गांवों स्वच्छता की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार सिंह से उनके विकास भवन स्थित कार्यालय में मिला प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा मास्टर रमेश सिंह एवं चौधरी ईशम सिंह ने किया इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर मा रमेश सिंह ने कहा कि नजीबाबाद ब्लॉक में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध हुआ है उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कावेन्द्र सिह फोन पर ग्राम प्रधान को अवैध कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहा था जिसकी ऑडियो वायरल हुई जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभिन्न गांव में सड़कों पर जलभराव की समस्या है सफाई कर्मी कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके स्तर से समय-समय पर विकास कार्यों की स्वच्छता की आकस्मिक जांच की जा रही है कार्य में लापरवाही मिलते ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है यदि कहीं कोई शिकायत किसी भी प्रकार की मिलती है तो उन्हें अवगत कराने का कष्ट करें इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष नांगल अरविंद विश्वकर्मा, मास्टर रमेश सिंह, चौधरी ईशम सिंह, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, शशि कुमार, संजीव कुमार, शुभम प्रजापति आदि