जेल में बैठा बटलर चला रहा बिजनौर में अपना राज

जेल की दुनिया में बैठा बटलर चला रहा अपना राज


हिमांशु जोशी


बिजनौर। जनपद बिजनौर में अपराध की दुनिया से नए नए लोगो का पैदा होने का सिल सिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ये नए नए अपराधियो की सोच बहुत ही घटिया किस्म की है जो अपने सगे संबंधियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।ये अपराधिक लोग अपने सगे संबंधियों को भी शिकार बना रहे हैं जिसमें युवाओं को भागीदार करके अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं सूत्रों के अनुसार जेल प्रशासन पर भी बटलर मामले में सवालिया निशान लग रहे हैं क्योंकि बिना किसी जेल प्रशासन के मिले पर्ची या फोन से बाहर के किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं साधा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों अपने सगे मौसा सहित होम्योपैथिक चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाला बटलर भले ही जेल की चाहरदीवारी के अंदर हो मगर रंगदारी का खेल वह जेल के भीतर से ही खेल रहा है। बटलर अपने गुर्गों के जरिये पर्ची भेजकर शहर के नामी-गिरामी लोगों को फोन कॉल व पत्रों के जरिये रंगदारी मांग रहा है। ऐसे कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं और न जाने कितने ऐसे लोग है जो बटलर की धमकी से डरकर उसे रकम दे चुके हैं।
मालूम हो कि बिजनौर के चिकित्सक अशोक वर्मा से पांच लाख रूपये की रंगदारी फोन पर मांगी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व स्वाहेड़ी के जंगलों में पुलिस मुठभेड के दौरान पकड़े गए चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुलचाना निवासी बटलर व उसके साथियों को भले ही जेल भेज दिया गया हो, मगर पुलिस के लिए यह अभी भी सिरदर्द बने हुए हैं। बताया जाता है कि बटलर जेल से ही अपने गैंग के बदमाशों के पास पर्ची भेजता है। जिससे रंगदारी किससे मांगनी है यह लिखा होता है। पुलिस सूत्रों की माने तो बटलर ने छोटे-मोटे किशोरों को पैसों का लालच देकर अपने गैंग में शामिल कर लिया है। अभी कुछ दिन पहले ही एक सुनार से भी इसी गैंग ने पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। न देने पर उसके बेटे को मारने की धमकी दी गईं। इसी तरह एक अन्य चिकित्सक को फिर से रंगदारी की धमकी दी गई। वहीं चिकित्सक अशोक वर्मा से भी पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। दूसरी तरफ युवा शिवसेना के नेता विजय मोहन गुप्ता से भी रंगदारी मांगी गई है। न देने पर उन्हें भी परिवार सहित मारने की धमकी दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने चिकित्सक अशोक वर्मा से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जल्द ही खुलासा करने की बात कही है। मालूम हो कि बटलर बेहद शातिर है। इसने पर्ची भेजकर अपने गुर्गें के द्वारा मंडावर के अंकुर गुप्ता नाम के व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी। इस के गैंग में शामिल एक महिला का होना भी बताया जा रहा है। बटलर अपने रंगदारी के धंधे में युवाओं का इस्तेमाल कर अपने स्वार्थ सिद्धि कर रहा है जबकि युवाओं को इतनी सोच समझ
 नहीं होती कि क्या गलत है और क्या सही जिसका शिकार वे बटलर जैसे शातिर अपराधियों के हाथों होते रहते हैं जिला प्रशासन को युवाओं की सोच बदलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के थानों पर कार्यशाला आयोजित कर अपराध की दुनिया में यूज हो रहे युवाओं का मार्गदर्शन कर उन्हें सही दिशा में ले जाने की कार्य किया जाए।जिससे अपराध रुक सके।