कानून के प्रति नहीं सजक सरकार :देवेंद्र शर्मा
हरिद्वार।शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने देश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि सरकार कितनी उदासीन है । देश मे रेप, हत्या के केस लगातार बढ़ रहे है । अपराधी तुरंत पकड़े जा रहे है ।लेकिन सरकारे व कोर्ट किसके फरमान का का इंतज़ार कर रही है। ये पता नही ।जिसके साथ ये घटना होती है ।उससे व उसके परिवार के दिल से पूछो ।उनका एक एक पल कैसे गुजरता है । कानून इंसानियत की मदद के लिए होता है ।या सरदर्दी के लिए । सरकारों में राजनीतिक इच्छा शक्ति नाम की कोई चीज नही बची है । अभी कही चुनाव की रैली करनी हो ।या सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ करनी हो । सारे नेता दिनरात एक कर देंगे ।वोट मिल जाय इनको बस। सुरक्षा अपनी अपने आप करो । शर्म आनी चाहिए । ऐसी सरकारों को ।जो देश पर बोझ बने। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश की सरकार आम जन मानस को न्याय दिलाने में अच्छा किरदार नहीं निभा रही है जिससे आए दिन अपराध बड रहे है।