खड़खड़ी पुलिस चौकी ने बच्चों को किससे मिलवाया पढ़ें पूरी खबर

चौकी खडखडी पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया


हरिद्वार।पुलिस चौकी खड़खड़ी  के प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 29.दिसम्बर को विक्रम न0 यू0के0-07टीसी-0306 के चालक सुशील कुमार पुत्र लाडले किशोर निवासी- प्रतीत नगर थाना रायवाला देहरादून को दो बच्चे (1) कन्हैया  उम्र लगभग 12 वर्ष (2) अर्जुन उम्र लगभग 10 वर्ष बस स्टेशन हरिद्वार पर मिले। कन्हैया व अर्जुन ने विक्रम चालक को बताया कि आप हमें बडी शिवमूर्ति के पास छोड़ दे। विक्रम चालक ने दोनों बच्चों को विक्रम में बैठाया और दोनों से पूछताछ की तो विक्रम चालक को दोनों बच्चों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। जिस पर विक्रम चालक दोनों बच्चों को लेकर चौकी खडखडी पर आया और धटनाक्रम से अवगत कराया। चौकी खडखडी पर दोनों बच्चों से पूछताछ की गयी तो दोनों बच्चों ने अपना नाम कन्हैया पुत्र स्व0 लक्ष्मी साहनी निवासी- झुग्गी झोपड़ी मायाकुंड ऋषिकेश व अर्जुन पुत्र दीपक निवासी- झुग्गी झोपड़ी चन्द्रभागा ऋषिकेश बताया। दोनों  बच्चों ने बताया कि हम हरिद्वार में अपनी मौसी के घर जा रहे थे लेकिन हमें मौसी के घर का पता मालूम नहीं था। हम रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के पास धूमते रहे रात होने पर विक्रम में बैठ गये। दोनों बच्चों का विवरण व फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को भेजा गया। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर बच्चों के सम्बंध में सूचना दी गयी। दोनों बच्चों के परिजनों चौकी खडखडी पर आये। दोनों बच्चों के परिजनों ने बताया कि हम लोग मजदूरी करते है। हम सुबह मजदूरी के लिए गये थे। जब शाम को घर वापस आये तो बच्चे घर पर नहीं मिले। हम बहुत परेशान हो गये थे। हम आस-पास बच्चों को तलाश कर रहे थे। तभी हमें पता चला कि हमारे बच्चों खडखडी पुलिस चौकी हरिद्वार में है। तो हम अपने बच्चों को लेने आये है। दोनों बच्चों को नियमानुसार उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।