क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में जुटी है खड़खड़ी पुलिस चौकी



को अपराध मुक्त करने में जुटी है खड़खड़ी पुलिस चौकी

प्रमोद गिरि

हरिद्वार।खड़खड़ी पुलिस चौकी के द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से जनता के सहयोग से खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे क्षेत्र में अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।  खड़खड़ी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र को अपराध मुक्त करने की दृष्टि से जनता के सहयोग से क्षेत्र में कैमरो को लगाया जा रहा है।जिससे अपराधी अपराध करने से डरेगा और क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर भी रोक लगेगी ।जिससे अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ने की जगह घटेगा ।और अन्य घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा । राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र को पूर्ण सुरक्षा देने की जिम्मेदारी हरिद्वार मित्र पुलिस की है जिसमें वह खरा उतरने की पूर्ण कोशिश में लगी हुई है , बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य संभव नहीं है ।उन्होंने कहा कि जनता को कैमरों के साथ-साथ स्वयं भी संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखनी चाहिए और तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए जिससे समय रहते क्षेत्र में घटना तो रोहतक रोका जा सके। नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी व विनीत जोली ने मित्र पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में कैमरा लगवाना क्षेत्र हित में सराहनीय कदम है जिससे खड़खड़ी क्षेत्र के सुरक्षा में चाक-चौबंद लगेंगे और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा खड़खड़ी चौकी प्रभारी समय-समय पर क्षेत्र के जनता को अपराध मुक्त भयमुक्त क्षेत्र बनाकर पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।  पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने कहा कि कैमरा लगने से जहां क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा तो वहीं दूसरी ओर छोटे-मोटे विवादों पर भी अंकुश लग जाएगा और चौराहों पर संदिग्ध व फिजूल गर्दी की फिर भी जमा नहीं होगी और कैमरों से आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रहेगी।