क्षेत्रीय पार्षद ने कराया पानी की समस्या का हल
क्षेत्रीय पार्षद ने कराया पानी की समस्या का हल


हरिद्वार। नगर निगम वार्ड पाच के पार्षद अनिल वशिष्ठ ने उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर पाच गंगाधर महादेव नगर हिल बाईपास शर्मा गली में पिछले 4 वर्षों से पानी की बहुत ज्यादा समस्या को विगत दिनों विभागीय अधिकारियों के समझ उठाकर समस्या का समाधान कराया। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि उन्होंने   2 दिन पूर्व शर्मा गली के निवासीयो व  क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर पानी की समस्या को  जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर समस्या को उठाया था । जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से पानी की गंभीर समस्या का  मौका मुआयना करने के बाद जल संस्थान के इंजीनियर राकेश बमरारा ने अपने उच्चतम अधिकारियों को सूचित किया और इस पेयजल की गंभीर समस्या से अवगत कराया ।जिसका संज्ञान लेते हुए पीयू अमृत योजना के तहत जल संस्थान से राय मशवरे के बाद इस क्षेत्र में पानी की नई पेयजल लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उक्त पेयजल की समस्या पिछले 4 वर्षों से निरंतर बनी हुई थी लोग काफी परेशान थे और निरंतर गंदे पानी की भी शिकायत थी। जिसपर तत्काल प्रभाव से अमृत योजना के तहत यहां पाइपलाइन डलवाई और 2 माह पूर्व अमृत योजना के और जल संस्थान एवं मेला अधिकारी को इस विषय में पत्र लिखा और पूरे क्षेत्र की जो पूर्व में बनाए नक्शे में अनदेखी कर दिया गया था संबंधित विभाग से उसकी नपाई तुलाई करा दी गई अब उस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से अमृत योजना ने पानी की समस्या को समझते हुए यहां पेयजल लाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया है जल्द ही लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा और अच्छी तरह से लोग अपने जीवन को यापन कर सकेंगे

इशांत उपाध्याय और ऋषभ गोस्वामी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर ही क्षेत्र के अंदर क्षेत्रीय पार्षद तुरंत तत्काल प्रभाव से कार्य करा रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने में लगे हुए हैं जो काफी समय से लंबित थी और भी जो अन्य समस्याएं हैं क्षेत्र में उन समस्याओं का निराकरण जल्द ही होगा

 राजीव रावत वह पंकज जोशी ने कहा कि शर्मा गली के लोग निरंतर गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर थे कई बार जल संस्थान का घेराव किया और उन्हें इस विषय में अवगत कराया किंतु वह निरंतर अनदेखी कर रहे थे क्षेत्रीय पार्षद के रोष प्रकट करने के बाद उन्हें इस विषय पर गंभीर होना पड़ा और इस बहुत बड़ी गंभीर समस्या को सुधारना पड़ा और अन्य जगह भी जहां पानी की लाइनर टूटी है या कम लो प्रेशर की दिक्कत है वहां भी जल्द ही नई पेयजल लाइन डाल दी जाएगी और क्षेत्र के अंदर विशेषकर शर्मा गली में पानी की नई लाइन डालने से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है उपस्थित साथी  अजय बंसल रजनीश वशिष्ट  रमेश खारोला विमल शर्मा मनोज भारद्वाज प्रशांत शर्मा विजय ठाकुर अंकुर कश्यप सनी शर्मा विकास कोहली अमन कश्यप बलवीर ठाकुर ऋषभ इशांत उपाध्याय राजू जैन पंकज जोशी नितिन शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे