मां कामाख्या ट्रस्ट की बैठक हुई संपन्न

मा कामाख्या ट्रस्ट की बैठक हुई संपन्न


हरिद्वार।कल रविवार को माँ कामाख्या ट्रस्ट की  बैठक सम्पन्न हुई" बैठक में मिसेज़ युनिवर्स & टी वी सिलेब्रिटी "संगीता बुधलाकोटी  को ट्रस्ट का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाया गया, संगीता बुधलाकोटि ने बैठक में कहा कि उन्हें  ट्रस्ट का ब्रांड ऐम्बैसडर बनने पर बहुत  ख़ुशी हुई, जो समाज को लेकर नित्य कार्य करती है, और युवाओं को आगे ले जाने का प्रयास भी करती हैं।माँ कामख्या ट्रस्ट के अध्यक्ष  अजय चतुर्वेदी ने कहा कि सामाजिक संगठनो ने अपने साथ मिलाकर युवाओं को आगे बढ़ाने  में अहम भूमिका निभाई है.।संस्था "एक पहल" के संस्थापक  आशीष गोड़ ने भी हर्ष जताया है, ये संस्था ब्लड कैम्प का आयोजन करती हेैं, जिसने जाने अनजाने में कई लोगों की जान बचाई हे । और 100  निर्धन बच्चों को 1 घंटा ट्यूशन देने का कार्य करती है 
*टैलेंट ओफ़ रॉयल ड्रीम्स के फाउंडर  यश लालवानी  व संचालिका ईशा शर्मा ने भी इस विषय पर खुशी जताई है, यह संस्था अनेक युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है, जिसमें शायरी, पोयट्री, सिंगिंग, कॉमडी, फ़ैशनशो के माध्यम  से  उत्तराखण्ड के युवाओं को आगे ले जाने का कार्य करतीहै, *मिस्स हरिद्वार रही दिव्या धीमान ने बताया मिस uniververse संगीता  से मिलकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई है, उनके साथ मिलकर  उत्तराखण्ड के युवाओं को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी*....इस अवसर पर आकाश शुक्ला, रति सक्सेना  , हेमन्त सूखिझा ,रंजना चतुर्वेदी, दीपशिखा डॉ राजीव चतुर्वेदी आदी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।