महंत आशीष गिरि की मृत्यु की सी बी आई जाँच हो:आचार्य कुश मुनि

महंत आशीष गिरी की मृत्यु की सी बी आई जाँच हो:आचार्य कुश मुनि
------------------------------------------
प्रयागराज /हरिद्वार।अखिल भारतीय संयुक्त धर्माचार्य मंच के महामंत्री आचार्य कुशमुनी स्वरूप ने कहा कि प्रयागराज जनपद की पुलिस निरंजंनी अखाडा के स्वर्गीय सचिव महंत आशीष गिरी की संदिग्ध मृत्यु की जाँच निष्पक्षता से करेगी इस बात का मुझे बिल्कुल भरोसा नही है।पहिले दिन से ही प्रयागराज के एस पी सिटी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बिना जाँच के यह कहना शुरू कर दिया कि महंत आशीष गिरी ने अपनी बीमारी से ऊब कर आत्महत्या कर ली है। अब प्रयागराज की पुलिस अपनी इसी बात को साबित करने की कोशिश कर रही है। प्रयागराज की पुलिस पूरी तरह से कुछ संतो के दबाव में काम कर रही है और उनकी अँगुली के इशारे पर नाच रही है।और कुछ  महंत कभी यह नही चाहेंगें कि महंत आशीष गिरी की मृत्यु की निष्पक्ष जाँच हो ।इसलिए महंत आशीष गिरी की मृत्यु की सी बी आई जाँच आवश्यक है। यदि महंत आशीष गिरी की संदिग्ध मृत्यु की  सी बी आई जाँच न हुयी तो अखाडों में महंतों के गायब होने और महंतों की संदिग्ध मृत्यु का यह सिलसिला बंद नही होगा।अखाडा परिषद के प्रवक्ता महंत मोहनदास को लापता हुये दो साल हो चुके है।अखाडा परिषद ने मोहनदास को भुला दिया है। मै  महंत मोहनदास के लापता होने की भी सी बी आई जाँच की माँग करता हूँ।लगभग दो वर्ष पूर्व अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत मोहनदास का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे जिस पर अखाड़ा परिषद ने धरना प्रदर्शन बैठकों का आयोजन कर परिषद के प्रवक्ता व्वे बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत मोहन दास को किसी भी सूरत में पता लगानेे के पुलिस प्रशासन वे सरकार पर दबाव बनाया था लेकिन आज तक महंत मोहन दास का कुछ अता पता नहीं है और अखाड़ा परिषद महंत मोहन दास कोोो भूल चुकी है। अखिल भारतीय संयुक्त धर्माचार्य मंच के महामंत्री आचार्य कुशमुनि स्वरूप ने सरकार से दोनों संतो की सीबीआई जांच की मांग की है।