पर्यावरण गौ गंगा सेवा समिति तत्पर है पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए
पर्यावरण को शुद्ध करने में तत्पर है पर्यावरण गौ गंगा सेवा समिति

 

हरिद्वार ।पर्यावरण गौ, गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में चमगादड़ टापू गंगा घाट के किनारे पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हरे भरे पेेड़ लगाकर उनको पालना व समय-समय पर पानी खाद सुरक्षा देने का काम समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ठेकेदार बड़ी लगन और सेवा भाव से कर रहे हैं जब सर्दी के समय पेड़ पौधे कोहरे व ठंड से मुरझाने लगते हैं तो ऐसे में सुरेंद्र ठेकेदार पेड़ों की सुरक्षा हेतु अपने साथियों के साथ सजग रूप में लगे हुए हैं। समिति की ओर से गंगा किनारे जहां पेड़  लगाये गये है तो वहीं दूसरी ओर उनको सजने और संवारने के लिए रंगाई पुताई का कार्य भी किया गया है जिससे पेड़ों में सुंदरताा बनी। बताते चलें की समिति के अध्यक्षसुरेंद्र ठेकेदार को ये प्रेरणा उन्हें दिवगत साथी समाजसेवी दुर्गाशंकर भाटी जी ने दी थी तभी से सुरेंद्र ठेकेदार अपने व्यस्ततम समय में से बहुत अत्याधिक समय निकालकर पेड़ पौधों की सुरक्षा व पालने में अपना पूरा ध्यान लगाए हुए हैं सुरेंद्र ठेकेदार जी ने बताया कि उन्होंने अपने मित्र वह बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गाशंकर भाटी नाम से वाटिका भी बनाई हुई है जिसमें नीम ,आम ,पीपल, बड, पिलख, बेल, जामुन, लीची ओर आंवला के  आदि अनेकों प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर सिंचित कर रहे हैं।