प्राथमिक विद्यालय में हुआ निशुल्क जर्सी वितरण कार्यक्रम

 


 प्राथमिक विद्यालय में हुआ निशुल्क जर्सी वितरण कार्यक्रम 


हिमांशु जोशी


नजीबाबाद। न्याय पंचायत मुस्सेपुर के ग्राम पंचायत करौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदर्शित की जाने वाली जर्सी, स्वेटर, का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान करौली चौधरी रोहताश सिंह एवं संचालन अध्यापक उमेश कुमार ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राएं अभिभावकों को संबोधित करते हुए नजीबाबाद विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि सरकार घर-घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसके लिए सरकार प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाओं की नियुक्ति अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिड डे मील के माध्यम से संतुलित भोजन, निशुल्क यूनिफॉर्म, निशुल्क पुस्तकें, जूते मौजे आदि उपलब्ध करा रही है अपने संबोधन में ग्राम प्रधान रोहताश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार क्षेत्र व समाज के समुचित विकास एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है सरकार शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है उन्होंने सभी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया मुख्य अध्यापिका तबस्सुम परवीन ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया इस अवसर पर  ज्योति राणा, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह, चौधरी ईशम सिंह, ग्राम प्रधान रोहताश सिंह, राजू सैनी,राशन डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज राठी,मौ शाकिर,गजेन्द्र सिंह,शुभम प्रजापति,आदि उपस्थित रहे।