प्याज के बढते दामों से परेशान जनता व मायापुर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

*प्याज के लगातार बढ़ते दामो को लेकर पर प्रदर्शन करते मायापुर कांग्रेस के कार्यकर्ता*



हरिद्वार।आज  मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में भीमगोड़ा में इकठ्ठा हुए और बढ़ती हुए प्याज के दामो को लेकर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पर्दशन कर विरोध जताया ।पीसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि लगातार महंगाई अपने चरम पर है गरीब आम जनता इस बढ़ते महंगाई से त्रस्त हैं, जिस तरह मोदी सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही हैं वो दिन दूर नही जब देश की जनता को भाजपा के खिलाफ सड़कों पर आना पड़ेगा।पार्षद महावीर वशिष्ठ, एवं कैलाश भटट ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही मोदी सरकार ने गैस के दामो में व्रद्धि की है और अब प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं आज आम जनता को अपनी रसोई का खर्च उठाने मुश्किल हो गया है,सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में असफल साबित हुई है।ब्लॉक उपाध्यक्ष विकास चंद्रा, अनुज गुप्ता,संतोष पांडे ने कहा कि  चाहे प्रदेश की भाजपा सरकार हो या देश की मोदी सरकार हो देश के सभी मुद्दों पर असफल साबित हुई है चाहे ट्रैफिक चालान की बड़ी हुई दर हो,या मोबाईल रिचार्ज की दरें हो,प्याज के दाम इतने बड़ गए ह् तो बाजारों से प्याज गायब हो जाना चाहिए था लेकिन असा नही हुआ और प्याज के काला बाजारियों की चांदी हो चुकी हैं पर्दशन करने वालो में व्यापार मंडल के माह मंत्री राजीव पाराशर, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष सुभम अग्रवाल,मधुकांत गिरी ब्लॉक उपाध्यक्ष गार्गी राय, ब्लाक महासचिव तुषार कपिल रजत जैन प्रशांत शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष एकलावये गौस्वामी रूबी राय, सीता देवी करण सिंह राणा, विनोद कुमार सुरेंद्र कुमार,अंशुल बालाजी गणेश दत्त सूरी, रेखा रस्तोगी आशीष शर्मा, श्रीधर नारायण हिमांशु ठाकुर, दीपू बिश्नोई, प्रदीप चौटाला, राकेश , अजय कुमार,देवेंद्र शर्मा, अनुज चौहान, शिवम् गिरी, शानू गिरी भूषण दयानी, मोनू वर्मा रेखा रस्तोगी आदि शामिल रहे