हरिद्वार।शिव शक्ति सेवा समिति के तत्ववधान में बैरागी जाट धर्मशाला खड़खड़ी में सिलाई में दक्ष महिलाओं को समिति की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र व सिलाई किट देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर शिव शक्ति सेवा समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता सेंगर ने कहा कि महिलाओ को रोजगार देकर उनको स्वावलंबी बनाकर उनको सुदृढ़ करना और परिवार की आय में हिस्सेदारी बढ़ाना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है ।शिव शक्ति सेवा समिति खड़खड़ी क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों से निशुल्क सिलाई केंद्र खोलकर महिलाओं को सिलाई सिखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। समिति की ओर से निर्बल वर्ग की महिलाओं के लिए चलने वाले सिलाई केंद्र के 9वे व 10वे सत्र के समापन कार्यक्रम में लगभग 24 महिलाओ को सिलाई प्रशिक्षण पत्र व सिलाई किट वितरण किए गए।उक्त निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सत्र जून 19 से सितंबर19 तक चला था । कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया। प्रशिक्षित महिलाओं में निर्मला देवी,गुड़िया देवी,सुनीता,सुधा देवी,सुमन देवी, अनीता कुमारी,निक्की,अर्चना,मंजू देवी,सीता देवी,रामदेवी गिरि,कोमल राणा,शीतल सैनी,पूजा सैनी,मोनी कुमारी,अलका सैनी,शिवानी पांडेय, पुट्टी,नीतू पांडेय,शिल्पी पांडेय,बबीता ठाकुर,रश्मि कश्यप,हिमांशी गिरि,को प्रमाणपत्र व पुरुष्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर समिति के सुनील चौधरी, मनोज धीमान,मुकेश शर्मा,विपिन अग्रहरि,पूजा शर्मा उपस्थित रहे।
शिव शक्ति सेवा समिति ने किया महिलाओ को पुरस्कृत
शिव शक्ति सेवा समिति ने किया महिलाओ को पुरस्कृत