सूचना देने में देरी किया जाना पड़ा भारी , आयोग ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई फटकार
==========अनिल बिष्ट=========
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना में देरी करना भारी पड़ा हैं । इस पर सूचना आयोग ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को जम कर फटकार लगाई हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश गुंजियाल व राजस्व एवं कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना को आयोग ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सूचना आयुक्त ने सूचना दिए जाने के मामलों में विलंब किए जाने को लेकर भी नगर निगम पर खासी नाराजगी जताई।
बताते चलें कि कनखल निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने केआरएल से संबंधित सूचना का अधिकार में लोक सूचना अधिकारी नगर निगम हरिद्वार से 10 बिंदुओं पर सूचना चाही थी। मगर नगर निगम आरटीआई कार्यकर्ता को 30 दिन के अंतर्गत मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं करवा सका। समयावधि पश्चात् लोक सूचना अधिकारी द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता को स्वास्थ्य अधिकारी से सूचना अप्राप्त होने के कारण धारित नहीं होने संबंधी जानकारी दी गई। जिससे असंतुष्ट होने पर आरटीआई कार्यकर्ता नेे प्रथम अपीलीय अधिकारी /सहायक नगर आयुक्त के समक्ष मांगी सूचना दिलाए जाने के लिए प्रथम अपील दायर की। लेकिन प्रथम अपील की 3 सुनवाई में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई। जिसके पश्चात् अपीलार्थी ने राज्य सूचना आयोग में द्वितीय दायर की थी। अपीलार्थी के अनुसार के अपीलार्थी ने के आर एल कम्पनी के सम्बन्ध में 10 बिंदुओ पर सूचना मांगी थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचना उपलब्ध न कराने पर अपीलार्थी द्वारा आयोग में अपील दायर की गई थी। जिसमें सुनवाई पर पीठासीन अधिकारी के समक्ष स्वयं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कैलाश गुंज्याल उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखा। लेकिन आयुक्त ने इस बीच कई बार समय से सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त को अपीलार्थी ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान लोक सूचना अधिकारी सुनीता सक्सेना के मामला संज्ञान में नहीं हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कैलाश गुंज्याल ने अर्थदण्ड आरोपित नहीं किए जाने के निवेदन के साथ ही पीठासीन अधिकारी से एक सप्ताह मे अपीलकर्ता को सूचना उप्लब्ध की बात कही । स्वास्थ्य अधिकारी के निवेदन को आयुक्त ने स्वीकार करते हुए एक सप्ताह के भीतर अपीलार्थी को सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा है । साथ ही दोनों लोक सूचना अधिकारियों को सूचना विलंब किए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस का जवाब भी देने के लिए कहा है।
=====================================
अभी हाल ही में मुझे लोक सूचना अधिकारी का चार्ज मिला है लेकिन सूचना आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अति शीघ्र अपीलार्थी को सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। - डॉ कैलाश गुंजियाल लोक सूचना अधिकारी/ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम ,हरिद्वार।