13से15 जनवरी तक लालढांग काली मन्दिर के मैदान में लगेगा विशाल गेंद मेला

आगामी  13,14 ,15 जनवरी को लालढांग काली मंदिर के मैदान में विशाल  गेंद मेला।                                          


धनसिंह बिष्ट 


चिड़ियापुर।लालढांग के काली मंदिर के मैदान में गेंद मेला का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं लालढांग मेला समिति की व्यापक तैयारियों को देखकर लगता है कि इस बार मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष अलग ही अंदाज में  मनमोहक  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के साथ देखने को मिलेगा मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला इस बार 13 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा मेले का विशेष आकर्षण गेंद के इर्द-गिर्द ही घूमता हुआ दिखाई देगा क्योंकि यह मेला उत्तराखंड में गिन्दी मेंले के नाम से जाना जाता है,हर वर्ष मकर सक्रांति को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है यह मेला ग्रामीणों की विभिन्न ग्राम सभाओं के दो टीमों के बीच खेला जाता है तथा जीतने वाली टीम  इनाम व गेंद हो पाकर हर्ष उल्लास व नृत्य करती हुई अपने गांव को जाती हैं, वर्षों पहले अपनी इस उत्तराखंडी संस्कृति को लाल ढांग काली मंदिर के मैदान में गेंद मेले को आयोजित कराने का श्रेय लाल ढांग मेला समिति के कार्यकर्ताओं को जाता है जो इन्होंने इस क्षेत्र में इस मेले के आयोजन को लाकर इस क्षेत्र में चलेगी मनमोहक व उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है इस मेले में विभिन्न स्थानों से दुकानदार आकर अपनी अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ मेले की रौनक को बढ़ाने का कार्य करते हैं तथा क्षेत्रीय श्रद्धालु इस मेले में आकार अपनी संस्कृति का दर्शन कर भाव विभोर हो जाते हैं मेला समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाले दुकानदारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आमंत्रण भेजा है।पड़ोसी राज्य के विशेष रूप से बिजनौर जिले के दुकानदार आकर यहां पर अपने स्टाल लगाते हैं तथा अपने आपको यहां की संस्कृति व अपनी सेवा दे कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। लाल ढांग एक और हरिद्वार जिले से लगा हुआ है तो दूसरी ओर पौड़ी जिले के सीमा पर लगा होने के कारण तथा नजदीकी रमणीक स्थल जहां पर मेला आयोजित होता है उसके बिल्कुल सामने पहाड़ियां तथा काली मंदिर की पीछे की साइड रवासन नदी बहती हुई बड़े ही मनमोहक दृश्य को यह मेला अपने आप में समेटे हुए हैं, इस मेले में आने वाले दर्शकों को उत्तराखंडी संस्कृति का मेलजोल का आभास व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर एक अनूठी अनुभूति होती है जो अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है गेद मेला समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह नेगी सचिव सूर्य प्रताप सिंह रावत कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया 3 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमक्षेत्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रसूलपुर मीठी बेरी व लालढांग की टीम के बीच गेंद खेलने का  कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम को उन्होंने इस प्रकार से बताया गेंद मेला कार्यक्रम 13जनवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल ढांग जिला पंचायत सदस्या सुखविंदर कौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह लहरी तथा रसूलपुर मीठी बेरी ग्राम प्रधान जगपाल सिंह ग्रेवाल लालढांग ग्राम प्रधान प्रताप सिंह लिंगवाल होंगे तथा 14 जनवरी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद वह भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान होंगे  ,15जनवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत होंगे।