आज चंद्र ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक

10 जनवरी को कोई प्रभाव नहीं रहेगा भारत में चंद्र ग्रहण का ,ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक, खुले रहेंगे मंदिरों के कपाट पंडित सुरेंद्र शर्मा के अनुसार
---------------------------------------------------------------
दरअसल देखा जाए तो यह कोई चंद्र ग्रहण ही नहीं है। यह तो मात्र उपछाया चंद्र ग्रहण है। किसी भी अच्छे पंचांग को उठाकर देख लीजिए या अच्छे ज्योतिषी से पूछ कर देख लीजिए तो वह आपको बताएंगे कि उपछाया चंद्र ग्रहण को शास्त्रों में ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
यही वजह है कि चंद्र ग्रहण लगने पर जहां सूतक का विचार किया जाता है वहीं उपछाया चंद्र ग्रहण पर सूतक का विचार नहीं होता है। इस दौरान ना तो मंदिरों के कपाट बंद किए जाते हैं और ना धार्मिक कार्य करने की मनाही होती है। आप सामान्य दिनों की तरह इस दिन भी सभी काम कर सकते हैं। 
*इस साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण होंगे। जल्द ही 10 जनवरी को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है। यह भारत में नहीं दिखाई देगा, ग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से लेकर 11 जनवरी को देर रात 2 बजकर 42 मिनट तक बना रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे से भी ज्यादा रहने वाली है।
ये ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्‍ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जा सकेगा। इस साल के बाकी चंद्र ग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को पड़ेंगे। इस चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहने वाले हैं। जिसकी वजह से मिथुन राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा श्री हरि ज्योतिष संस्थान निकट माता मंदिर लाइन पर मुराादाबाद मो नं*9808106999