*आरएसएस के रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रह*
गिरिडीह। : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बरगंडा स्थित निर्मल कुटीर में किया गया। यहां रक्तदान करने को लेकर काफी संख्या में स्वयंसेवकों की भीड़ लगी रही। शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने काफी उत्साह के साथ 21 यूनिट रक्तदान किया। मौके पर नगर कार्यवाह धर्मवीर राय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक परम पूज्य बाला साहब देवरस की स्मृति में यह शिविर आयोजित की गई है। समाज में कतिपय बंधुओं के द्वारा संघ विरोधी प्रचार किया जा रहा है। कितु संघ सकारात्मक कार्यों में विश्वास रखता है और आगे आकर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता है। उसी की एक कड़ी यह रक्तदान शिविर है। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। ऐसे में हर मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।मौके पर विभाग सहकार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, जिला प्रचारक विकास गौतम, नगर सेवा प्रमुख सचिन बर्मन, धर्म जागरण नगर प्रमुख सोनू गुप्ता, संतोष कुमार, आलोक कुमार, रितेश कुमार, संजीव, अजीत, सुरेंद्र के अलावा रेडक्रास सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी, डॉ सोहैल अख्तर समेत रेडक्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।