अखिल भारतीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

अखिल भारतीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
 हिमांशु जोशी


बिजनौर/ नांगल सोती।  क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में अखिल भारतीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। राष्ट्रीयता के इस शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं ने सुंदर कार्यक्रम कर कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोहा विद्यालय के( प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह) ने राष्ट्रीयता के बारे बताया कि आज के दिन हमारे देश  का संविधान लागू हुआ था । जिसके चलते  खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और हर कार्य को संतुष्टि के आधार पर सुरक्षा महसूस करते हुए हम लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीयता के इन पर्वों को मनाते हैं। उप प्रबंधक विपिन कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को व मौजूद लोगों को  संबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक जीवन का सबसे बड़ा आधार है क्योंकि शिक्षा ही जीवन को सफल बना सकती। जो व्यक्ति आज के दौर में शिक्षित है वह अपने जीवन के समय में कामयाबी जरूर हासिल करेगा।  शिक्षा के प्रति परिश्रम करना ही जीवन सफल बन सकता है। नहीं तो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा है शिक्षा ही एक आशा की जननी है। उसी दौरान ( बुजुर्ग महिला  चंपा देवी ) को शॉल ओढ़ाकर विपिन कुमार ने सम्मानित किया  वह  विद्यालय के  कार्यक्रम करने वाले  बच्चों को   सम्मानित किया ।  ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय गीत के साथ झंडा फहराया गया कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष गोपी चंद. धनीराम, प्रेम सिंह, सचिन कुमार, मुकुल सैनी, भूदेव सिंह , सत्यपाल सिंह , अनिल शर्मा ,     मुन्नू सिंह ग्राम प्रधान, वरिष्ठ गायक  राजू कुमार भारती ,पत्रकार हिमांशु जोशी, प्रधानाचार्य निक्की शर्मा, कुमारी स्वाति, कुमारी साक्षी  शर्मा, श्रीमती सुनीता देवी ,  समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नांगल सोती में उधर  लाला अमीचंद जूनियर हाई स्कूल मैं 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में प्रबंधक दिनेश कुमार अग्रवाल पीतम सिंह सैनी मनोज कुमार जितेंद्र कुमार मोनिका रानी दीक्षा रानी आदि मौजूद रहे । 
दूसरी तरफ ग्राम जीतपुर में प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गीतों के साथ ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में मास्टर धर्मवीर सिंह , प्रधान पति  सुनील कुमार , पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार, अध्यापक भीम सिंह, अध्यापिका सुषमा देवी ,मधु देवी, आदि रहे।