अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रदेश की कार्यसमिति बैठक विभिन्न निर्णयों के  साथ संपन्न।
 


हरिद्वार ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरान्चल प्रदेश की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक हरिद्वार स्थित वेद निकेतन आश्रम भूपतवाला में आज गंगा आरती के बाद संपन्न हुई।कार्यसमिति में निर्णय लिया गया कि विद्यार्थी परिषद का आगामी अधिवेशन देहरादून में सम्पन्न होगा, वही छात्रा एवं प्राध्यापक बैठक नैनीताल में संपन्न होगी, विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग गोपेश्वर चमोली जिले में संपन्न होगा,साथ ही आगामी कार्यसमिति की बैठक खटीमा मे होगी।प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद नित्य नूतन एवं कार्यक्रमों में नवीनता लेते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिसमें परिषद कार्यकर्ता आम छात्रों के साथ प्रतिभाग करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में  लिए गये निर्णयों को अपने कॉलेज परिसर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि परिषद्  कार्यकर्ता  आने वाले समय में अपने क्षेत्रों में तेज गति से परिषद कार्य को बढ़ाएंगे साथ ही आने वाले प्रदेश अधिवेशन में नए कार्यकर्ताओं के साथ नए दायित्व पदाधिकारी अधिवेशन में अपेक्षित रहेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश विरोधी हर गतिविधि का डटकर मुकाबला करें। प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि प्रत्येक इकाई स्तर पर परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों को उत्साह पूर्वक बनाने का प्रयास करें ।अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने हर की पैड़ी पहुंचकर ब्रह्मकुंड पर देश की सुरक्षा एवं देश के कल्याण के लिए मां गंगा की आरती की..। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद, डॉक्टर नवीन पंत, विभाग प्रमुख डॉक्टर आनंद फर्त्याल, जिला प्रमुख हिमांशु पंडित, जिला संयोजक आदित्य गौड,नगर मंत्री करण वर्मा,चर्चित बालियान,मोहित चौहान,तरुण चौहान,राहुल शर्मा,पुलकित राजा,प्रदेश सह मंत्री काजल थापा, प्रदीप जोशी,विभाग संगठन मंत्री अरुण चमोली, विक्रम फर्स्वान,प्रशांत गौड, जिला संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, मनीष राणा, अंजली शर्मा, दिव्या राणा,सागर ,अक्षय सैनी, विमल भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।