भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के नेतृत्व में चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में सी ए ए का जागरूकता अभियान


भाजपा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम जागरूकता अभियान चलाकर सीएए कानून की दी जानकारी


नजीबाबाद।नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी  किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी मा रमेश सिंह एवं वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह के नेतृत्व  में ग्राम राजारामपुर तुलसी, फजलपुर, मंडावली में ग्रामीण किसानों, दुकानदारों एवं जनसामान्य नागरिको से मिलकर भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने की अपील की इस अवसर पर मा रमेश सिंह ने जन सामान्य से इस कानून की जानकारी प्राप्त करने एवं सीएए के समर्थन में मेरठ में आयोजित की जा रही समर्थन रैली मे भाग लेने की अपील की इस समर्थन रैली को रक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतन्त्र देव सिंह माधव कुंज शताब्दी नगर मेरठ में संबोधित करेंगे चौधरी ईशम सिंह ने कानून की जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून देशहित का कानून है इसमें किसी भी व्यक्ति का कोई नुकसान नहीं है इसलिए हम सबको नरेंद्र मोदी जी की समर्थन करना चाहिए इस अवसर चौधरी ईशम सिंह, अरविन्द शर्मा,मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजीव गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, क्रष्ण पाल सिंह, अंशु कुमार , शाहनवाज सलमानी,अमित यादव, प्रमोद कुमार, शुभम प्रजापति, शशि कुमार, मुकेश कुमार, सुदेश कुमार, होशियार सिहं, नरपाल सिहं, बलराम सिंह,पहलसिहं,अभयराम सिंह, कालू प्रजापति, सतीश कुमार, मगन सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन समर्थन करने की अपील की