बिहार महासभा आज 30 जनवरी को आयोजित करेगी मा सरस्वती पूजा महोत्सव :संतोष पांडे
हरिद्वार। बिहार महासभा के महामंत्री मेयर प्रतिनिधि संतोष पांडे ने बताया कि बिहार महासभा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित करेगी। उन्होंने बताया किआज 30 जनवरी को साय 5:00 बजे मां सरस्वती की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी। रात्रि में माता के जागरण का भव्य आयोजन भी होगा। संतोष पांडे ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।सरस्वती पूजन में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा , कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप ,भाजपा महामंत्री विकास तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ,शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करेंगे व बिहारी महासभा का मार्गदर्शन करेंगे।