देवभूमि बिजनौरी महासभा ने मनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस

देवभूमि बिजनौरी महासभा ने 71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया बाटी मिठाई


हरिद्वार। देवभूमि बिजनौरी महासभा ने भीमगोडा के श्री बिश्नोई आश्रम में महंत जयानंद महाराज द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर महंत जयानंद महाराज ने कहा कि देश के वीर बलिदानों के बलिदान से आज हम धूम धाम से 71 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं हमें आपस में सभी मतभेद मिटाकर केवल भारत को मजबूत करने की बात करनी चाहिए। बिजनौरी महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने कहा कि आज के दिन देश में संविधान को लागू किया गया था और देश पर एक ध्वज एक संविधान लागू कर ऊंच-नीच गरीब अमीर के भेद को मिटाकर केवल राष्ट्रवाद के सूत्र में बांधा गया था। हमें देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन कर उनके चरित्र को अपनी आने वाली पीढ़ी के जीवन चरित्र में उतारने का काम करना चाहिए। ध्वजारोहण समारोह में बिजनौरी महासभा के महामंत्री डॉ अशोक गिरी पत्रकार प्रमोद गिरी सुरेश शर्मा मनोज गिरी प्रदीप गिरी मयंक चौहान छात्र नेता शुभम चौधरी दीपक प्रजापति संदीप गोस्वामी कुणाल गिरी विकास गिरी आकाश गिरी  बलराम गिरि मुरारी लाल शर्मा दीनदयाल दीक्षित स्वामी सुदर्शन आनंद अमृतानंद गोविंद शरण आनंद अखिलेश मुनि राजवीर सिंह पप्पू सिंह आदि लोगों ने प्रतिभाग लिया।