गंगा घाटों पर नशे के खिलाफ किस भाजपा नेता ने चलाया अभियान

नशे के खिलाफ भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने चलाया अभियान


हरिद्वार 12 जनवरी। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा घाटों पर नशाखोरी, वैश्या वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में चलाया  गंगा घाटों पर अनोखा अभियान नशे की लत व नशे के चुंगल में फंसे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया वहीं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आए दिन धर्म नगरी में वैश्या वृद्धि व नशाखोरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से नशाखोरी के खिलाफ सड़क सुरक्षा सप्ताह की भर्ती गंगा घाटों व अन्य स्थानों पर युद्ध स्तर पर नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग को दोहराया।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य में नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन को सामाजिक संगठनों को साथ लेकर युवा युवतियों को नशाखोरी से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा गंगा के घाटों पर आए दिन युवा सरेआम नशे के सेवन करते देखे जा सकते हैं शासन प्रशासन का कोई भय ना होने के कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फसती जा रही है उन्होंने कहा जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से विभागीय अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नशाखोरी के खिलाफ अभियान में लक्ष्य निर्धारित कर नशा मुक्त कमेटियों के गठन किए जाने चाहिए ताकि नई पीढ़ी के साथ गंगा घाटों पर मवाली को भी खदेड़ कर गंगा घाटों का माहौल शांतिप्रिय बनाया जा सके।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र राजपूत, पंडित मनीष शर्मा, ओम प्रकाश भाटिया ने संयुक्त रूप से कहा कुंभ मेला प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए गए लेकिन संचालित नहीं किए जा रहे हैं घाटों की निगरानी के लिए जूम कैमरा से निगरानी की जानी चाहिए और आए दिन सर्च अभियान चलाए जाने की आवश्यकताएं हैं नशाखोरी से छुटकारे के लिए व्यापार मंडलों, धर्मशाला एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा यूनियन व अन्य सामाजिक संगठनों को साथ लेकर धर्मनगरी तीर्थ नगरी की मर्यादा को बनाए रखने के लिए सभी को संकल्पित होकर नशाखोरी के विरुद्ध आगे बढ़ने की आवश्यकताएं हैं।घाटों पर नशाखोरी व्यवस्था वृद्धि के खिलाफ अभियान में सम्मिलित हुए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में सतीश कुमार प्रजापति, संतोष कुमार गुप्ता, रोहित शेट्टी, असीम जोशी, खुशीराम, सुरजीत सिंह, आर एस रतूड़ी, प्रभा अरबाज चौधरी, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, बाल किशन, मोतीराम, श्याम जीत, अशोक शर्मा, रंजीत रावत, राजेश अरोड़ा, विवेक त्यागी, जितेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।