गिरी नामा गोसाईं महासभा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकालेगी भव्य शिव बारात
हरिद्वार ।विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड के तत्वधान में गिरी नामा गोसाई महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए गिरी नामा गोसाई महासभा शिव बारात के संस्थापक बलराम गिरी कड़क ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शिव बारात का भव्य आयोजन करने के लिए शिव बारात की व्यवस्था के लिए इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नाथ गोस्वामी, समाजसेवी सत्यपाल गिरी ,श्रवण शोध संस्थान के निदेशक डॉ अशोक गिरी, राजेश गोस्वामी ,शत्रुघ्न गिरी को संरक्षक व अध्यक्ष पद पर मनोज गिरी गोस्वामी, महामंत्री प्रमोद गिरी पत्रकार ,कोषाध्यक्ष मोहित गिरी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गोस्वामी, बादल गोस्वामी ,प्रदीप गिरी, सचिव उमेश गिरी व चांद गिरी प्रचार मंत्री अनिकेत गिरी, मोनी गिरी सलाहकार एडवोकेट गुरुप्रसाद गिरी, कुणाल गिरी विशेष आमंत्रित सदस्यों में शंकर गिरी ,दुर्गेश गिरी,मुन्नू गिरी ,सर्वेश गिरी ,नवरत्न गिरी, रामकिशोर गिरी ,दीपक गिरी ,अभिषेक गिरी ,सोनू गिरी, शीलनिधि गिरी,को मनोनीत किया गया।शिव बारात के महामंत्री प्रमोद गिरि ने बताया कि शिव बारात हरिहर मंदिर गोसाई गली से 21 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगी और तीर्थ नगरी के मुख्य द्वार हरकी पैड़ी से होते हुए माया देवी मंदिर जाकर साय 4बजे संपन्न होगी। शिव बारात की अगवानी के लिए उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक मुख्यय अतिथि व विशिष्टट अतिथि महानगर मेयर अनीता शर्मा तथा शिव बारात में आशीर्वचन के लिए चंडी देवी के पीठाधीश्वर महंत रोहित गिरि जी को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि शिव बारात में कई बैंड बाजे सुंदर सुंदर झांकियां भजन मंडली द्वारा शिव बारात को सुशोभित किया जाएगा।